मैक्सिको सिटी लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको में एक खौफनाक हेलिकॉप्टर हादसा देखने को मिला है। मैक्सिको की नौसेना का एक हेलिकॉप्टर हिडाल्गो राज्य में तूफान में फंस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में मेक्सिको की सेना के 4 सैनिक घायल हो गए हैं। हेलिकॉप्टर के चक्कर काटते हुए गिरने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है। हादसे के वीडियो में नजर आ रहा है कि उड़ान भरने के बाद हेलिकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया। यह हेलिकॉप्टर पहले एक वैन से टकराया, फिर कार के ऊपर लैंड करने लगा। ये दोनों ही बच गए। इसके बाद हेलिकॉप्टर जमीन पर गिर गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हेलिकॉप्टर हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग वहां दौड़ पड़े और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि नौसेना का यह हेलिकॉप्टर मेक्सिको के तूफान ग्रेस से प्रभावित इलाकों में जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया और सुरक्षा अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के हॉस्पिटल ले जाया गया है। हेलिकॉप्टर पर वेराक्रूज स्टेट गवर्नमेंट के स्टेट गवर्नमेंट सचिव एरिक सिसनेरोस भी सवार थे, उन्हें हल्की चोट आई है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3yh81F2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment