वॉशिंगटन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने पैदा होते सितारों की तस्वीर ली है जो देखने में किसी कल्पना जैसी लगती है। NASA ने बताया है कि यह तस्वीर जिस ‘stellar nursery’ की है वह जेमिनाई तारामंडल में स्थित है। ऐसी जगह है जहां धूल के बादलों से सितारे पैदा होते हैं। तस्वीर में AFGL 5180 नाम की नर्सरी दिख रही है। इस तस्वीर के बीच में पैदा होता सितारा देखा जा सकता है। इससे निकलने वाली रोशनी के कारण बादलों के बीच से देखा जा सकता है। इसलिए दिखी तस्वीर हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 (WFC3) को खासकर इसीलिए डिजाइन किया गया है ताकि इस तरह की तस्वीरें ली जा सकें क्योंकि इसमें विजिबल और इन्फ्रारेड रोशनी, दोनों दिख सकती हैं। इस तस्वीर की मदद से ऐस्ट्रॉनमर्स पैदा होते नए सितारों को देख सकते हैं। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि सितारों के पैदा होने की प्रक्रिया को समझने से हम अपने सौर मंडल के बारे में ज्यादा समझ सकते हैं। पैदा होने से लेकर खत्म होने तक सितारा करोड़ों साल तक कई प्रक्रियाओं से गुजरता है। इसलिए इंसान जब उसे देखता है तो एक ही प्रक्रिया का हिस्सा नजर आता है। सितारे गैस के गुबार से पैदा होते हैं, इसलिए छिपे भी रहते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sMhdQq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment