काबुल तालिबानी आतंकियों ने अपने क्रूर दमन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की पिटाई करना शुरू कर दिया है। तालिबान ने टोलो न्यूज के पत्रकार जिआर खान याद की पिटाई कर दी है। इससे पहले बुधवार को तालिबान ने उठा लिया था। टोलो न्यूज ने एक ट्वीट करके दावा किया था कि जिआर खान की मौत हो गई है लेकिन बाद में जिआर ने एक ट्वीट करके बताया कि उन्हें बंदूक की नोक पर पीटा गया था। हत्या की खबर गलत है। बताया जा रहा है कि जिआर काबुल शहर में एक रिपोर्ट बना रहे थे। तालिबान के आतंकियों ने जिआर खान को रिपोर्ट बनाने से रोका और उनके कैमरे तथा अन्य उपकरण तोड़ दिए। उनके फोन को भी तालिबान ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिआर की यह रिपोर्ट गरीबी और बेरोजगारी पर थी। तालिबान आतंकियों को यह नागवार गुजरा और उसने जिआर की जमकर पिटाई कर दी। 'कुछ लोगों ने मेरी हत्या की खबर उड़ा दी' जिआर खान ने ट्वीट करके बताया कि मुझे तालिबान के लड़ाकुओं ने काबुल के नए शहर में पकड़ लिया। मेरे कैमरे, तकनीकी उपकरणों और निजी फोन को भी तालिबान ने छीन लिया। कुछ लोगों ने मेरी हत्या की खबर उड़ा दी है जो झूठी है। तालिबान आतंकी हथियारबंद गाड़ी में आए और उन्होंने बंदूक की नोक पर टक्कर मार दिया। मैं अभी भी नहीं जानता हूं कि उन्होंने क्यों इस तरह का व्यहार किया। पत्रकार जिआर ने कहा कि इस पूरे मामले के बारे में तालिबान नेताओं को बताया गया है। हालांकि अभी तक इसके दोषी लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया है। यह अभिव्यक्ति की आजादी के लिए गंभीर खतरा है। इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने दावा किया था कि अफगानिस्तान में पत्रकारों को काम की आजादी दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी को कोई खतरा नहीं है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3BiyNid
via IFTTT
No comments:
Post a Comment