काबुल अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी संगठन आईएस के भीषण आत्मघाती हमले के मामले में तालिबान और पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है। सालेह ने कहा कि हमारे पास जितने भी साक्ष्य हैं, उससे पता चलता है कि आईएसआईएस के लड़ाकुओं की जड़ें तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से खासतौर पर जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। सालेह ने ट्वीट करके कहा, 'हमारे पास अभी जो भी साक्ष्य हैं, उनसे पता चलता है कि आईएस-के सदस्यों की जड़ें तालिबान और खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं जो अभी काबुल में सक्रिय है। तालिबानी आईएसआईएस के साथ अपने संबंधों को खारिज करते हैं लेकिन यह कुछ उसी तरीके से है जैसे पाकिस्तान तालिबान के क्वेटा शूरा से करता है। तालिबान ने अपने स्वामी (पाकिस्तान) से बहुत कुछ सीख लिया है।' मात्र 5 मीटर की दूरी से अमेरिकी सैनिकों पर हमला सालेह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आतंकी गुट आईएसआईएस के ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने कहा कि इस हमले को उसके हमलावर अब्दुल रहमान अल लोगारी ने अंजाम दिया था। आईएस ने लोगारी की तस्वीर भी जारी की है। इस भीषण हमले में अब तक 90 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मारे गए लोगों में 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं। कई अमेरिकी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस्लामिक स्टेट खोरासन आतंकी गुट ने टेलिग्राम पर एक बयान जारी करके बताया कि यह हमला मात्र 5 मीटर की दूरी से अमेरिकी सैनिकों पर किया गया जो उस समय अफगान शरणार्थियों के दस्तावेज बना रहे थे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि हम आतंकियों को माफ नहीं करेंगे, उन्हें ढूंढेंगे और इसकी सजा देंगे। काबुल के हमलावरों को चेतावनी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- 'हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम आपको ढूंढेंगे, मारेंगे और आपके किए की सजा देंगे।' राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- 'हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mCpaqr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment