
न्यूयॉर्क अमेरिका के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में हर्रिकेन आइडा () और दूसरे तूफानों के असर के चलते भारी बारिश हो रही है। कई हिस्सों में फ्लैश-फ्लड और टॉर्नेडो के कारण घातक बारिश से जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। न्यूयॉर्क सिटी में ज्यादातर सबवे सर्विस भारी बाढ़ के कारण बंद हो गई हैं और न्यूजर्सी में नीवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट सस्पेंड हो गईं। न्यूजर्सी ट्रांजिट ने सभी रेल सेवाएं बंद कर दीं। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डि ब्लासियो ने NY1 के जरिए लोगों से कहा कि सड़कों पर न रहें और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। तस्वीरों में क्वींस बोलेवार्ड पर बाढ़ देखी जा सकती है। वहीं, न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया। नैशनल वेदर सर्विस ने न्यूयॉर्क, ब्रूकलिन और क्वींस में मूसलाधार बारिश के बीच फ्लैश फ्लड की इमर्जेंसी जारी की है। NWS ने बताया है कि स्टेटन आइलैंड में राहत अभियान जारी है और टॉर्नेडो की चेतावनी पर नजर रखी जा रही है। नीवार्क एयरपोर्ट पर बुधवार को 6 मिनट में आधा इंच बारिश हो गई और 23 मिनट में 1.53 इंच। नीवार्क में बारिश ने पुराने रेकॉर्ड तोड़ दिए और माना जा रहा है कि यह बढ़ता ही रहेगा। यही नहीं, कुछ मौसम विज्ञानियों का आकलन है कि इस बार ऐसी बारिश हो सकती है जो 100-500 साल में एक बार होती है। वहीं, हर्रिकेन आइडा को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह साल 2005 में आए हर्रिकेन कटरीना से ज्यादा शक्तिशाली हो सकता है और भारी तबाही मचा सकता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3gUT5Gu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment