
लंदन ब्रह्मांड में जीवन की तलाश के लिए आमतौर पर ऐसे ठिकानों पर नजर रखी जाती है जो धरती जैसे हों लेकिन एक ताजा स्टडी में सलाह दी गई है कि कुछ अलग दुनिया में भी जीवन मिल सकता है। इस स्टडी में रिसर्चर्स ने एलियन दुनिया के नए क्लास Hycean ग्रहों का जिक्र किया है। ये धरती से 2.5 गुना बड़े होते हैं और इनके हाइड्रोजन से भरे वायुमंडल के नीचे लिक्विड पानी के भरे महासागर हो सकते हैं। Hycean ग्रह हमारी आकाशगंगा में काफी संख्या में हो सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन पर ऐसे सूक्ष्मजीवी होने की उम्मीद भी है जो धरती पर बेहद ठंडे या बेहद गर्म पर्यावरण में पाए जाते हैं। काफी विविध होते हैं Hyceans यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐस्ट्रॉनमी के लीड लेखक निक्कू मधुसूदन का कहना है कि Hycean ग्रहों ने जीवन की खोज के क्षेत्र को और फैला दिया है। Hycean ग्रहों की सघनता सुपर अर्थ और छोटे नेप्च्यून के बीच में होती है। Hyceans काफी विविध होते हैं। कुछ अपने सितारों के बेहद करीब होते हैं और यहां एक हिस्से में हमेशा दिन और दूसरे में हमेशा रात रहती है, तो कुछ इतनी दूर होते हैं कि इन पर रेडिएशन बहुत कम पहुंचता है। जीवन की संभावना रिसर्चर्स का कहना है कि यहां भी जीवन की संभावना है। Hyceans पर ऑक्सिजन और मीथेन मिल सकती हैं जिन्हें बायोसिग्नेचर माना जाता है। रिसर्चर्स ने लिखा है कि जितना बड़ा आकार होता है और ज्यादा तापमान, उससे Hycean ग्रह ऐसी गैसें पैदा करते हैं जिन्हें डिटेक्ट किया जा सकता है जबकि चट्टानी ग्रहों में यह मुश्किल होता है। NASA के टेलिस्कोप से उम्मीद मधुसूदन, स्टडी की सह-लेखक अंजलि पियेत और उनकी टीम ने ऐसे कई ठिकाने पहचाने हैं। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के James Webb Space Telescope की मदद से इनकी खोज की जा सकती है। ये ग्रह लाल बौने सितारों का चक्कर काट रहे हैं जो धरती से 35 से 150 प्रकाशवर्ष दूर स्थित हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3yzw95Y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment