Thursday 30 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटनशादी की तस्वीरें खींचने गए एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद सभी तस्वीरें दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दीं। दरअसल फोटोग्राफर बहुत भूखा था और शादी में उसे खाना खाने से रोक दिया गया था। अब फोटोग्राफर ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से उनकी राय मांगी है। फोटोग्राफर ने लिखा, 'मैं पेशेवर फोटोग्राफर नहीं हूं। मैं कुत्तों को टहलाता हूं और उनकी तस्वीरें खींचता हूं ताकि उन्हें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर सकूं।' दोस्त के जिद करने पर हुआ राजीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर फोटोग्राफर ने लिखा, 'यह मेरा शौक है'। एक दोस्त ने पैसे बचाने के लिए उससे अपनी शादी में फोटोग्राफी करने के लिए कहा, जिस पर उसने इनकार कर दिया और कहा वेडिंग फोटोग्राफी उसका काम नहीं है। दोस्त ने जिद करते हुए कहा कि अगर तस्वीरें 'परफेक्ट' नहीं भी हुईं तो भी उसे कोई परवाह नहीं। इस पर फोटोग्राफर 250 डॉलर के बदले उसकी शादी में तस्वीरें खींचने के लिए राजी हो गया। गर्मी, थकान और भूख के साथ की फोटोग्राफीशादी का फोटोशूट सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और रात करीब 7:30 बजे तक चला। शाम करीब 5 बजे जब खाना परोसा गया तो फोटोग्राफर के लिए किसी भी टेबल पर जगह नहीं रखी गई। उसे खाना खाने से रोक दिया गया और लगातार तस्वीरें खींचने के लिए कहा गया। फोटोग्राफर ने लिखा, 'मैं बुरी तरह थक चुका था और इस काम को चुनकर अफसोस कर रहा था। शादी में बहुत गर्मी थी। वहां न ही एसी थी और न पानी की उचित व्यवस्था।' थक-हार कर फोटोग्राफर ने अपने दोस्त और दूल्हे से कहा कि उसे खाने-पीने के लिए 20 मिनट का ब्रेक चाहिए। इस पर दूल्हे ने उससे कहा कि या तो वह बिना रुके तस्वीरें खींचता रहे या उसे बिना भुगतान के ही वहां से जाना पड़ेगा। फोटोग्राफर ने कहा, 'भूख, थकान और गर्मी से मैं बहुत परेशान हो चुका था। जब दूल्हे ने मुझसे बिना भुगतान के जाने के लिए कहा तो मैंने उसके सामने सभी तस्वीरें डिलीट की और यह कहकर वहां से चला आया कि अब मैं उसका फोटोग्राफर नहीं हूं।' फोटोग्राफर का कहना है कि अगर मुझे उस वक्त 250 डॉलर मिलते तो मैं उससे सिर्फ एक गिलास पानी खरीदता।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kZtr6e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...