Thursday 30 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटनअमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि अल-कायदा के सीनियर कमांडर सलीम अबू-अहमद को सीरिया में एक ड्रोन हमले में मार दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान में एक एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका को बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई जिसमें सात बच्चे भी शामिल थे। हमलों और फंडिंग के लिए जिम्मेदारअबू-अहमद पर सीरिया के इदलिब प्रांत में 20 सितंबर को हमला किया गया था। लेकिन आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि गुरुवार को हुई। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है कि अमेरिका ने इस हमले में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया। CENTCOM के प्रवक्ता आर्मी मेजर John Rigsbee ने गुरुवार को मिलिट्री टाइम्स को बताया कि सलीम अबू-अहमद सीमा पार हमलों की साजिश और फंडिंग के लिए जिम्मेदार था। जारी रहेगा अमेरिका का ऑपरेशनउन्होंने कहा कि हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकी समूह के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए अमेरिका के ऑपरेशन जारी रहेंगे। अबू-अहमद के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। खबरों के मुताबिक उसका नाम अमेरिका और ब्रिटेन की प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं था। पेंटागन ने कहा कि एक एयर फोर्स जनरल ऑफिसर 29 अगस्त को अफगानिस्तान में हुए हवाई हमलों की जांच करेंगे, जिसमें सात बच्चों समेत एक सहयोगी की मौत हो गई थी। अमेरिकी ड्रोन से भड़का तालिबानबीते दिनों अफगानिस्तान के ऊपर अमेरिकी ड्रोन के उड़ने से तालिबान भड़क गया। तालिबान ने अमेरिका से अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन संचालन बंद करने के लिए कहा है। तालिबान ने लिखित बयान जारी करते हुए अमेरिका को धमकी भी दी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका नियमों का पालन करे नहीं तो उसे बुरी नतीजे भुगतने पड़ेंगे। मंगलवार को स्पुतनिक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने इस्लामिक अमीरात की ओर जारी बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ux07H9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...