Sunday 31 October 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मिलान इटली में समुद्र के नीचे एक असली अटलांटिस शहर दिखाई पड़ा है। समुद्र में डूबे दो हजार साल पुराने इस शहर बाइआ की अद्भुत तस्‍वीरें अब दुनिया के सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों में बाइआ शहर की आलीशान जिंदगी नजर आ रही है। यह शहर अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। बाइआ शहर इटली के नेपल्‍स शहर के पास स्थित था। प्राचीन रोमन काल में इस शहर को आधुनिक मोंटे कार्लो की तरह का दर्जा हासिल था। समुद्र के नीचे दिख रहे बाइआ के 'खजाने' को देखकर विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह धनी लोगों का कस्‍बा था जहां धनी और शक्तिशाली लोग कई दिनों तक पार्टी करने के लिए आते थे। इस दौरान धन संपदा का जमकर प्रदर्शन किया जाता था। यह वही स्‍थान है जहां पर सीनेटर गेइस कालपुरनियूएस पिसो ने कुख्‍यात राजा नीरो के हत्‍या की साजिश रची थी। बाइआ शहर में रोमन राजाओं ऑगस्‍टस, नीरो और कालीगुला के घर थे। इटली के एयर फोर्स पायलट रैमोंडो ने इस स्‍थान की पहचान की यही नहीं जूलियस सीजर के विला के भी कुछ अवशेष मिले हैं जिन्‍हें स्‍थानीय म्‍यूजियम में रखा गया है। डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक ज्‍वालामुखी विस्‍फोट की वजह से इस आलीशान शहर का कुछ हिस्‍सा समुद्र में डूब गया था। अब यह वास्‍तविक जीवन का 'अटलांटिस शहर' समुद्र के अंदर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। पर्यटक इस शहर के अवशेषों को गाइड की मदद से देख सकते हैं। यही पर सीनेटर पिसो का घर भी है। पर्यटक उस शानदार फर्श को भी देख सकते हैं जहां पर लगातार पार्टियां चलती रहती थीं। यही पर एक स्‍पा भी था। इस शहर में कई संगमरमर की मूर्तियां भी मिली हैं। इन्‍हीं मूर्तियों को देखकर इटली के तानाशाह मुसोलिनी ने यहां से पानी निकालने का भी सुझाव दिया था ताकि अन्‍य खजाने को भी निकाला जा सके। सबसे पहले 1940 के दशक में इटली के एयर फोर्स पायलट रैमोंडो ने इस स्‍थान की पहचान की थी और इसे विचित्र भूतिया कस्‍बा करार दिया था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3GCl09v
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...