Saturday 30 October 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेल अवीव ईरान से बढ़ते तनाव के बीच से लड़ाकू विमान F-15 ने अमेरिका के परमाणु बॉम्बर B-1B के साथ गश्त लगाई है। इसे क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने इस घटना का एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आईडीएफ ने कहा कि यह ज्वाइंट फ्लाइट अमेरिका और इजरायल के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का एक उदाहरण है। इस समय ईरान की वायु सेना भी हवाई युद्धाभ्यास कर रही है। ईरान को संदेश देने की कोशिश कर रहा इजरायल IDF के इस मिशन से जुड़े वीडियो को शेयर करने को ईरान के लिए खुला संदेश माना जा रहा है। अमेरिका शुरू से ही इजरायल का समर्थक राष्ट्र रहा है। वहीं, अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था डवाडोल है। इस विमान ने इजरालयी वायु सीमा से होकर भूमध्य सागर के इलाके तक गश्त लगाई है। अमेरिका का बी-1बी बॉम्बर एक ही उड़ान में बिना रूके पूरी दुनिया के किसी भी इलाके में परमाणु हमला कर सकता है। हालांकि, अब इस विमान में परमाणु हथियारों की तैनाती को रोक दिया गया है। अमेरिका ने ईरान पर लगाए हैं नए प्रतिबंध शुक्रवार को ही अमेरिका ने ईरान के ड्रोन इंडस्ट्री को प्रभावित करने के लिए कई तरह के नए प्रतिबंध लगाए थे। अमेरिका और उसके विरोधी देशों का दावा है कि ईरान ने कई तरह के अत्याधुनिक ड्रोन को विकसित किया हुआ है। इतना ही नहीं, ईरान इन ड्रोन्स को यमन के हूती विद्रोही और लेबनान के हिजबुल्लाह को सप्लाई कर रहा है। हूती विद्रोहियों के निशाने पर सऊदी अरब जबकि हिजबुल्लाह के निशाने पर इजरायल है। यह दोनों ही देश अमेरिका के करीबी हैं। ईरान भी कर रहा हवाई अभ्यास इस बीच ईरान की वायु सेना ने भी गुरुवार को Modafe'an Aseman-e Velayat 1400 हवाई युद्धाभ्यास की शुरुआत की। इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य इस्लामिक गणराज्य ईरान की वायु सेना की क्षमताओं का परीक्षण करना है। ईरानी फारस न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस ड्रिल में स्वदेशी और अपग्रेडेड सिस्टम और हथियारों की क्षमता जांची जाएगी। इसके अलावा सेमी हैवी स्मार्ट बम, सभी तरह के लेजर सिस्टम, थर्मल और रडार गाइडेड मिसाइल, रॉकेट और बमों को टेस्ट किया जाएगा। ईरानी वायु सेना के लड़ाकू विमान ले रहे हिस्सा ईरानी वायु सेना के युद्धाभ्यास में एफ-4, एफ-5 और एफ-7 लड़ाकू विमानों के अलावा सुखोई Su-27s, F-14s, मिराज F1s और MiG-29s भी हिस्सा ले रहे हैं। ईरानी वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल हामिद वाहेदी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की लंबी दूरी तर मार करने की क्षमता, पिन पाइंट एक्यूरेसी से बॉम्बिंग और हवा से जमीन पर मिसाइल दागने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3w0GOqm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...