बैंकॉक म्यांमार की एक अदालत ने अपदस्थ नेता की राजनीतिक पार्टी के दो सदस्यों को करप्शन के मामले में दोषी ठहराने के बाद 90 और 75 साल की कैद की सजा सुनाई है। इस साल एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट में सू की की ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ को सत्ता से बाहर करने के बाद पार्टी के किसी सदस्य को सुनाई गई यह सबसे बड़ी सजा है। वकील जॉ मिन हलिंग ने बताया कि कायिन राज्य के पूर्व योजना मंत्री थान नैंग को मंगलवार को एक अदालत ने भ्रष्टाचार के 6 आरोपों में दोषी ठहराया और उन्हें 90 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वहीं, कायिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सू की की राजनीतिक पार्टी के शीर्ष सदस्य नैन खिन हत्वे म्यिंत को पांच आरोपों के तहत दोषी ठहराया गया और प्रत्येक के लिए 15-15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। सू की पर भी भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें बदनाम करने और सेना के तख्तापलट को वैध ठहराने के लिए ये मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। किसी भी मामले में दोषी पाए जाने पर सू की चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। सेना ने देश में सरकार के गठन के लिए 2023 में चुनाव कराने का वादा किया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3qlM6Mn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment