Tuesday 9 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबादशिक्षा के लिए तालिबानियों के सामने ना झुकने वाली बेटी मलाला यूसुफजई ने पाकिस्तानी शख्स असर मलिक के साथ निकाह कर लिया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और असर मलिक का निकाह बर्मिंघम में एक छोटे से समारोह में संपन्न हुआ। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर असर मलिक कौन हैं, जिन्हें दुनिया की बहादुर बेटी का हाथ थामने का मौका मिला है। आइए असर मलिक की लाइफ और कॅरिअर से जुड़ी बातें जानते हैं।

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) और असर मलिक (Asser Malik) का निकाह (Malala Yousafzai Nikkah) बर्मिंघम में एक छोटे से समारोह में संपन्न हुआ। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर असर मलिक कौन हैं, जिन्हें दुनिया की बहादुर बेटी का हाथ थामने का मौका मिला है। आइए असर मलिक (Malala Yousafzai husband Asser Malik) की लाइफ और कॅरिअर से जुड़ी बातें जानते हैं।


क्रिकेट स्टेडियम में क्या कर रहे हैं मलाला यूसुफजई के हसबैंड असर मलिक, जानें 5 बातें

इस्लामाबाद

शिक्षा के लिए तालिबानियों के सामने ना झुकने वाली बेटी मलाला यूसुफजई ने पाकिस्तानी शख्स असर मलिक के साथ निकाह कर लिया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और असर मलिक का निकाह बर्मिंघम में एक छोटे से समारोह में संपन्न हुआ। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर असर मलिक कौन हैं, जिन्हें दुनिया की बहादुर बेटी का हाथ थामने का मौका मिला है। आइए असर मलिक की लाइफ और कॅरिअर से जुड़ी बातें जानते हैं।



क्रिकेट से है मलाला के हसबैंड का खास रिश्ता
क्रिकेट से है मलाला के हसबैंड का खास रिश्ता

असर मलिक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने उनका इंस्टाग्राम और लिंक्डइन प्रोफाइल खंगाला। वहां से पता चला कि मलाला के हसबैंड असर मलिक का क्रिकेट से खास रिश्ता है। असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board-PCB) में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। PCB के साथ जुड़ने से पहले असर मलिक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी में प्रबंध निदेशक की भूमिका निभा रहे थे। असर मलिक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के साथ एक संचालन प्रबंधक के रूप में काम किया है और एक खिलाड़ी प्रबंधन एजेंसी भी चलाई है।



पाकिस्तान में गली क्रिकेट से टैलेंट तलाशते हैं असर मलिक
पाकिस्तान में गली क्रिकेट से टैलेंट तलाशते हैं असर मलिक

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक असर मलिक गली क्रिकेट को काफी तवज्जो देते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान की गली-गली से क्रिकेट का टैलेंट निकलकर दुनिया के सामने आए। अगर पाकिस्तान में निचले स्तर पर क्रिकेट में सुधार होगा तो इंटरनेशनल टीम के पास अच्छे विकल्पों की कमी नहीं होगी। यूं कहें कि असर मलिक पाकिस्तान में ग्राउंड लेवल पर क्रिकेट और क्रिकेटर को पुनर्जीवित करने में लगे हैं।



असर ने पाकिस्तान में ही पूरी की है पढ़ाई
असर ने पाकिस्तान में ही पूरी की है पढ़ाई

असर मलिक के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने स्कूली और उच्च शिक्षा पाकिस्तान में रहकर ही पूरी की है। असर ने उच्च शिक्षा लाहौर यूनिवर्सिटी से पूरी की है। 2008 से 2012 के बीच असर ने लाहौर यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की है। असर के एक्सट्रा एक्टिविटी में भी सक्रिय रहे हैं। वह थिएटर प्रोडक्शंस करने वाले ड्रामालाइन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।



कब से एक-दूसरे को जानते हैं मलाला और असर?
कब से एक-दूसरे को जानते हैं मलाला और असर?

मलाला या उनके हसबैंड असर की ओर से अब तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि दोनों कब से एक दूसरे को जानते हैं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक करीब 2019 से दोनों की पहचान हुई। बताया जाता है कि कम ही वक्त में दोनों के बीच नजदीकियां हुईं और अब निकाह के बंधन में बंध गए हैं।



मलाला ने खुद ट्वीट की निकाह की तस्वीरें
मलाला ने खुद ट्वीट की निकाह की तस्वीरें

मलाला ने निकाह समारोह से चार तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं, जिसमें उन्हें अपने नवविवाहित पति, असर, साथ ही साथ अपने माता-पिता, जियाउद्दीन यूसुफजई और तूर पेकाई यूसुफजई के साथ देखा जा सकता है। मलाला हमेशा निर्भय होकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। साल 2012 में लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला ने आवाज उठाई जिसकी कीमत उन्हें तालिबान की गोली अपने सिर पर खाकर चुकानी पड़ी। हालांकि अपनी बहादुरी दिखाकर उन्होंने जिंदगी की जंग को जीत लिया। मलाला ने हाल ही अफगानिस्तान में तालिबानियों की क्रूरता के खिलाफ भी आवाज उठाई है।

तस्वीर साभार:

असर मलिक का इंस्टाग्राम और मलाला यूसुफजई का ट्विटर हैंडल





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3D1I67f
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...