Monday 29 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ब्रिजटाउन कैरेबियाई देश बाराबडोस ने करीब 400 साल तक अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीक को ढोने के बाद अंतत: खुद को आजाद कर लिया है। बाराबडोस ने खुद को एक गणतंत्र घोषित किया है और ब्रिटेन के राजतंत्र को अपने यहां से खत्‍म कर दिया है। ब्रिटेन से पहले जहाज के बराबडोस आने के करीब 400 बाद इस देश ने अपने आखिरी औपनिवेश‍िक रिश्‍ते को भी खत्‍म कर लिया है। औपनिवेशिक आजादी मिलने के बाद बाराबडोस के लोग आधी रात को हजारों की तादाद में राजधानी में स्थित चेंब‍रलिन पुल पर उतर आए और जमकर जश्‍न मनाया। गणराज्‍य बनने के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई और भीड़ से भरे हीरोज स्‍क्‍वायर पर देश का राष्‍ट्रगान बजाया गया। इस दौरान ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्‍स गंभीरतापूर्वक खड़े रहे। इस बदलाव के बाद अब यह उम्‍मीद की जा रही है कि वे पूर्व उपनिवेश रह चुके देश भी ब्रिटिश राजतंत्र को खारिज कर सकते हैं जहां पर अभी भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अभी संप्रभु हैं। इस ऐलान के बाद बाराबडोस के लोगों ने परंपरागत नृत्‍य किया और संगीत बजाया। सांद्रा मसोन को देश की पहली राष्‍ट्रपति बनीं यही नहीं लोगों ने औपनिवेश‍िक शासन के खात्‍मे के बाद जमकर भाषण भी दिए। बाराबडोस के गणराज्‍य बनने के बाद सांद्रा मसोन को देश की पहली राष्‍ट्रपति बनाया गया। मसोन को पिछले हफ्ते ही संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में चुना गया था। इस कार्यक्रम में बाराबडोस के कव‍ि विन्‍स्‍टन फारेल ने कहा, 'औपनिवेशिक काल का अंत हुआ।' अलजजीरा की लैटिन अमेरिका एटिडर लूसिया न्‍यूमैन कहती हैं, 'यह व्‍यवहारिक की बजाय बहुत ही भावुक करने वाला, ऐतिहासिक, सांकेतिक फैसला है।' वहीं स्‍थानीय लोगों ने इसे पूरी तरह से संप्रभु बनने की दिशा में अगले चरण का एक तार्किक फैसला करार दिया है। अपने भाषण में राष्‍ट्रपति मसोन ने कहा कि अपने औपनिवेशिक भूतकाल को पीछे छोड़ देने का यह समय आ गया है। बाराबडोस के लोग चाहते हैं कि उनके देश का आदमी देश का प्रमुख बने।' उधर, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स ने कहा कि इस संवैधानिक बदलाव के बाद भी ब्रिटेन और बाराबडोस के बीच र‍िश्‍ते गर्मजोशी से भरे बने रहेंगे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3o5d7lE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...