वॉशिंगटन दुनिया में शेरलॉक होम्स के फैन्स आपको ज्यादातर देशों में मिल जाएंगे फिर चाहें वह भारत हो या अमेरिका या फिर ब्रिटेन। कुछ लोगों की दीवानगी तो यहां तक है कि वह इससे जुड़ी किसी भी चीज को खरीदने के लिए पैसे पानी की तरह बहा सकते हैं। इसी तरह शर्लॉक होम्स के नॉवेल 'द हाउंड ऑफ द बास्करविल्स' की मूल स्क्रिप्ट का एक हैंडरिटेन पेज 423,000 डॉलर यानी 3.13 करोड़ रुपए में बेचा गया है। 20x33 सेमी का यह पेज टेक्सास के डलास में हेरिटेज नीलामी की ओर से एक निजी खरीदार को बेचा गया था। जानकारी के मुताबिक पेज अच्छी स्थिति में है। इसकी शीर्षक 'चैप्टर XIII, फिक्सिंग द नेट्स' है। इसमें होम्स और डॉ वाटसन को मूर पर एक हत्या और एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के बारे में चर्चा करते हुए दिखाया गया है। पेज में एक लाइन कटी हुई भी है जहां इस पुस्तक के लेखक कॉनन डॉयल ने स्क्रिप्ट में सुधार किया था। 185 में से बचे सिर्फ 37 पेजआठ साल पहले फिक्शनल डिटेक्टिव के मारे जाने के बाद सर आर्थर कॉनन डॉयल ने 1902 के उपन्यास में शेरलॉक होम्स के कैरेक्टर को फिर से जिंदा किया था। यह पेज द हाउंड ऑफ़ द बास्करविल्स की मूल स्क्रिप्ट के 185 पृष्ठों में से एक है। ज्यादातर पेज समय के साथ नष्ट हो गए क्योंकि डॉयल ने एसिडिक पेपर पर लिखा था। आज सिर्फ 37 पेज ही मौजूद हैं। 1902 में हुई शेरलॉक होम्स की वापसीडेली मेल से बात करते हुए हैरिटेज के प्रवक्ता ने बताया कि 1894 में अपने लोकप्रिय कैरेक्टर शेरलॉक होम्स को मारने के बाद, कॉनन डॉयल ने उसे आठ साल बाद 'द हाउंड ऑफ द बास्केरविल्स' में एक बार फिर जिंदा किया था। यह पुस्तक उनकी नॉवेल सीरीज की सबसे अधिक लोकप्रिय किताब साबित हुई।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Yyq5OZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment