Thursday 11 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मॉस्को रूस ने गुरुवार को परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक विमान प्रशिक्षण मिशन पर बेलारूस भेजे। इसे पोलैंड से लगी सीमा पर प्रवासी संकट को लेकर जारी विवाद में उसके सहयोगी बेलारूस के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो रूसी टीयू-160 रणनीतिक बमवर्षकों ने बेलारूस में रूजांस्की फायरिंग रेंज में बम वर्षा अभ्यास में भाग लिया। मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त प्रशिक्षण के तहत बेलारूसी लड़ाकू विमानों ने भी इसमें हिस्सा लिया। दो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब रूस ने बेलारूस के हवाई क्षेत्र में परमाणु क्षमता वाले दो रणनीतिक बमवर्षक भेजे हैं। इससे पहले बुधवार को रूस ने लंबी दूरी के टीयू-22 एम 3 बमवर्षकों को गश्त के लिए भेजा था। गौरतलब है कि पश्चिमी यूरोप को पार करने की उम्मीद में हजारों प्रवासी बेलारूस और पोलैंड की सीमा पर एकत्रित हुए हैं, जिनमें अधिकांश लोग मध्य-पूर्व से हैं। पोलैंड का आरोप है कि बेलारूस ने उन्हें वहां एकत्रित होने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है, जिसमें यूरोप के कई देश पोलैंड के समर्थन में आ गए हैं जबकि रूस ने बेलारूस का पुरजोर समर्थन किया है। जर्मन सरकार ने कहा कि चांसलर एंजला मर्केल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से अनुरोध किया है कि वह पोलैंड से जुड़ी देश की सीमा पर शरणार्थी समस्या में बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करें। मर्केल ने की पुतिन से फोन पर बातमर्केल ने बुधवार को फोन पर पुतिन से बातचीत की। चांसलर कार्यालय ने कहा कि मर्केल ने 'इस तथ्य को रेखांकित किया कि यूरोपीय संघ के खिलाफ बेलारूस की सरकार द्वारा शरणार्थियों का उपयोग किया जाना अमानवीय है और यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से बेलारूस की सरकार पर अपने प्रभाव का उपयोग करने को कहा।' रूस ने रखा बातचीत करवाने का प्रस्तावरूस, बेलारूस सरकार का करीबी सहयोगी है। यूरोपीय संघ पहुंचने वाले शरणार्थियों के लिए जर्मनी पसंदीदा स्थान है। क्रेमलिन की ओर से बुधवार को जारी इस बातचीत की जानकारी के अनुसार, पुतिन ने 'उत्पन्न समस्याओं को लेकर यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बेलारूस की सीधी बातचीत करवाने का प्रस्ताव रखा है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3CaZ8yt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...