इस्लामाबाद पाकिस्तान और तालिबान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। अफगानिस्तान में तालिबान के सरकार बनाने के बाद यह दोस्ती अब खुलकर सामने आ रही है। बुधवार को तालिबान सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे। वह तालिबान और पाकिस्तान के संबंधों को और 'मजबूती' देने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे हैं। उनके दौरे में अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा करना भी शामिल है। खास बात यह कि मुत्तकी इस्लामाबाद पाकिस्तान के विमान में सवार होकर पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर मुत्तकी के इस्लामाबाद पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह जिस विमान से उतरते हुए नजर आ रहे हैं वह पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा पीआईए (Pakistan International Airlines) का है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शेयर किया है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान सरकार को ट्रोल कर रहे हैं। तालिबान को 'पिक एंड ड्रॉप' की सुविधापत्रकार नाइला इनायत ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान सरकार तालिबान को 'पिक एंड ड्रॉप' की सुविधा भी दे रही है। वहीं एक यूजर ने पूछा, 'लेकिन प्लेन इमरान खान ने उड़ाया कि नहीं?' इससे पहले पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल एक दिवसीय यात्रा पर काबुल पहुंचा था। इसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल थे। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पाकिस्तानी बिना अफगान वीजा के काबुल पहुंचे हैं। तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर मुत्तकीतालिबानी मंत्री के दौरे को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मुत्तकी 10-12 नवंबर तक पाकिस्तान में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बयान में कहा गया था, 'वार्ता में पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ व्यापार में वृद्धि, सीमा पार व्यापार की सुविधा, सीमा पार आवाजाही, भूमि और विमानन क्षेत्र, लोगों के आपसी संपर्क और क्षेत्रीय संपर्क पर ध्यान केंद्रित होगा।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3Fb6LXV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment