वॉशिंगटन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 200 दिन बिताने के बाद चार अंतरिक्षयात्री आखिरकार धरती पर वापस आ गए हैं। ये अंतरिक्षयात्री स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए फ्लोरिडा के पास मैक्सिको की खाड़ी में उतरे। हालांकि इनके डायपर पहनकर अंतरिक्ष से नीचे आने की खूब चर्चा हो रही है। नासा ने इन अंतरिक्षयात्रियों के धरती पर उतरने की पूरी घटना का लाइव टेलिकॉस्ट भी किया। डायपर पहन धरती पर उतरे अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटने के दौरान इन अंतरिक्षयात्रियों को डायपर पहनना पड़ा था। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान क्रू ड्रैगन का टॉयलेट खराब हो गई थी। जिस कारण रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन अंतरिक्ष यात्रियों को डायपर पहनकर यात्रा करने की सलाह दी गई थी। दरअसल, पिछले महीने पृथ्वी की कक्षा से अंतरिक्ष की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन 4 मिशन एयरक्राफ्ट का टॉयलेट खराब हो गया था, जिसके कारण यूरिन कैप्सूल के अंदर लीक होने लगा था। उल्का की तरह दिखाई दे रहा था क्रू ड्रैगन कैप्सूल रात में धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते समय घर्षण के कारण स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल थर्मल इमेज में लाल दिखाई दे रहा था। लाइव थर्मल वीडियो इमेजिंग में यह कैप्सूल किसी उल्कापिंड के जैसे दिखाई दे रहा था। समुद्र में उतरने के ठीक पहले कैप्सूल के पैराशूट खुल गए, जिसके कारण इसकी रफ्तार घटकर 24 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। तूफान के कारण नासा ने टाल दी थी लैंडिंग अमेरिका, फ्रांस और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से निकलना था और सोमवार की सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरने वाला था। लेकिन हवाओं की रफ्तार सुरक्षित सीमा से अधिक होने के कारण स्पेसएक्स ने अपने छह महीने के मिशन का समापन सोमवार दोपहर तक टाल दिया था। पहले अंतरिक्ष यात्रियों की धरती तक यात्रा 20 घंटे ही होने वाली थी, लेकिन देरी के कारण बाद में इसे घटाकर 8 घंटे का कर दिया गया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mYgcDE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment