कैनबरा इंसान और मगरमच्छ की लड़ाई में अक्सर जीत 'पानी के शिकारी' की होती है बशर्ते इंसान के पास बचने के लिए कोई बड़ा हथियार न हो। लेकिन एक शख्स ने छोटे से चाकू की मदद से खतरनाक मगरमच्छ को हरा दिया। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एक 60 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को एक बड़ा मगरमच्छ नदी में खींच रहा था। लेकिन उसने 'पॉकेट नाइफ' को उसके सिर में बार-बार घोंपा और खतरनाक शिकारी के जबड़े से बच निकला। क्वींसलैंड राज्य पर्यावरण विभाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी केप यॉर्क प्रायद्वीप में एक नदी के तट पर भयानक हमले से बचने के बाद घायल व्यक्ति खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचा। शख्स पिछले हफ्ते केर्न्स से लगभग पांच घंटे ड्राइव करके होप वेले के पास अपनी प्रॉपर्टी पर मछली पकड़ने गया था। उसने नदी के किनारे से एक बैल को दूर भगाया ताकि आराम से वह मछली पकड़ सके। तभी वहां एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ ने शख्स को पानी में खींचाविभाग ने एक बयान में कहा कि वह पानी में मछली पकड़ने के लिए अपनी छड़ी डालने ही वाले थे। तभी मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया, जिसे उन्होंने कुछ ही सेकेंड पहले देखा था। मगरमच्छ ने अपने जबड़े में उनका जूता जकड़ लिया था। लेकिन वह एक मैंग्रोव पेड़ को मजबूती से पकड़े हुए थे और लगातार बाहर रहने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि जल्दी ही वह इस 'रस्साकशी' में हार गए और मगरमच्छ ने उन्हें पानी में खींच लिया। पॉकेट नाइफ से मगरमच्छ को दी मातशख्स ने बताया कि जैसे ही वह पानी में घुसा, उसने अपनी बेल्ट से अपना चाकू निकाला और मगरमच्छ के सिर पर तब तक वार किया जब तक वह उसके जबड़े से आजाद नहीं हो गया। घायल शख्स नदी के तट पर आया और इलाज के लिए अस्पताल गया। मंगलवार को उनका इंटरव्यू करने वाले वन्यजीव अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनकी चोटों से मगरमच्छ के हमले का अंदाजा लगाया जा सकता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3oafTVK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment