दुबई विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने शनिवार को दुबई 2020 एक्सपो में भारतीय पवेलियन का दौरा किया। यहां उन्होंने कहा कि भारत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और इजरायल, जिसे 'पश्चिम एशियाई क्वाड' भी कहा जाता है, आने वाले हफ्ते में बैठक करेंगे। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी पहली बैठक एक महीने पहले हुई थी। वह हाइब्रिड बैठक थी। हम अगली बैठक को लेकर सहमत हुए हैं जो आने वाले हफ्तों में संभवतः दुबई में होगी। पिछली क्वाड बैठक के दौरान व्यापार, जलवायु और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र में थे। दुबई 2020 एक्सपो पहुंचे जयशंकर ने स्लोवाकिया, साइप्रस और लक्जमबर्ग के अपने समकक्षों से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। भारतीय पवेलियन की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ने अब तक तीन लाख लोगों के यहां आने के लिए इसकी प्रशंसा की। सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय पवेलियनविदेश मंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'भारतीय पवेलियन एक्सपो 2020 दुबई का दौरा किया। कल तक यहां तीन लाख लोगों का आना अपने आप में बड़ी बात है।' दुबई एक्सपो में भारत मंडप का उद्घाटन एक अक्टूबर को हुआ था। तीन नवंबर तक यहां दो लाख लाख से अधिक लोग पहुंचे थे जिससे यह सबसे अधिक देखे जाने वाले पवेलियन में से एक बन गया। यात्रा के दौरान, जयशंकर ने स्लोवाकिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री इवान कोरकोक से मुलाकात की। दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकातजयशंकर ने कहा, 'दुबई एक्सपो 2020 में स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरकोक से मिलकर खुशी हुई। विसेग्राड समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं।' उन्होंने एक्सपो में साइप्रस के विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स से भी मुलाकात की। जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, 'दुबई में एक्सपो 2020 में भारत मंडप में साइप्रस के विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स से मिलकर अच्छा लगा।' उन्होंने लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सेलबॉर्न से भी मुलाकात की और उनके साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'दुबई में लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सेलबोर्न के साथ मिलकर खुशी हुई। हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।' दुबई एक्सपो 2020 एक अक्टूबर, 2021 से शुरू हुआ था और यह 31 मार्च, 2022 तक चलेगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ndiOxB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment