Sunday, 7 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

सिंगापुर सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ बच्चों में संक्रमण से संबंधित दुर्लभ ‘मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम’ (एमआईएस) बीमारी के मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं प्रशासन संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को यहां कोविड-19 के 3,035 नए मामले आए जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक संक्रमित करीब आठ हजार बच्चों में से चार में ‘दुर्लभ स्थिति’ उत्पन्न हुई है और उनमें एमआईएस की पुष्टि हुई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एमआईएस के सभी चार मरीजों की उम्र दो महीने से आठ साल के बीच है और उन्हें इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच अस्पताल में भर्ती किया गया। 0.14 प्रतिशत संक्रमित बच्चों में एमआईएस का मामलाखबरों के मुताबिक इन चार मरीजों में से एक चार वर्षीय बच्चे को सीसीआईयू में भर्ती किया गया है। जो जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर है जबकि एक बच्चा जनरल वार्ड में भर्ती है। वहीं, दो को छु्ट्टी दी जा चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल मई में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय समीक्षा अध्ययन के मुताबिक 0.14 प्रतिशत संक्रमित बच्चों में एमआईएस का मामला आ रहा है। 10 हजार में से 14 बच्चे एमआईएस का शिकारइसका मतलब है कि कोविड-19 संक्रमित 10 हजार बच्चों में 14 बच्चे एमआईएस के शिकार हो रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि से चिंतित सिंगापुर ने उन सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने की चेतावनी दी है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mRe40r
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...