रोम इटली के प्राचीन शहर की खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों ने दासों के लिए बनाए गए एक कमरे की खोज की है। कम से कम 2 हजार साल पुराने इस कमरे में आधुनिक तकनीक पर बना एक बेड भी मिला है। खोजकर्ताओं ने दावा किया है कि इस कमरे की छानबीन से उन्हें रोमन साम्राज्य में दास-दासियों के दैनिक जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग सकती हैं। पोम्पेई शहर रोमन साम्राज्य के अधीन आता था, लेकिन एक ज्वालामुखी विस्फोट ने पूरे शहर को ही नक्शे से गायब कर दिया। डॉरमेट्री में मिले लकड़ी के बने एडजस्टेबल बेड पुरातत्वविदों ने बताया कि लावे से खंडहर बने एक विला की खुदाई के दौरान उन्हें एक संकरी डॉरमेट्री और स्टोरेज रूम मिला है। इस डॉरमेट्री में मिले लकड़ी के बने बेड्स को घटाया या बढ़ाया जा सकता था। ये बेड्स इस पर सोने वाले व्यक्ति के आकार के हिसाब से एडजस्ट किए जा सकते थे। इस कमरे में बिना सजावट के एक दीवार भी मिली है, जिसके ऊपरी भाग में एक छोटी खिड़की बनी हुई है। इटेलियन सरकार ने बताया बड़ी खोज इटली के सांस्कृतिक मंत्री डारियो फ्रांसेचिनी ने इसे एक महत्वपूर्ण खोज करार दिया है। उनका कहना है कि इससे प्राचीन शहर पोम्पेई के दैनिक जीवन के बारे में पता चलता है। उन्गोंने कहा कि यह खोज विशेष रूप से समाज के उस स्तर से जुड़ी है जिसके बारे में 'अभी भी बहुत कम' जाना जाता है। यह कमरा पोम्पेई के उपनगर सिविटा गिउलिआना में स्थित एक विला में खोजा गया है। इसी विला से मिला था प्राचीन जमाने का खूबसूरत रथ इसी विला से जनवरी में पुरातत्वविदों को एक सेरेमोनियल रथ के अवशेष मिले थे। इस रथ का इस्तेमाल रोमन शहर में किसी शादी विवाह या विशेष अवसरों पर किया जाता था। इसमें खूबसूरत नक्काशी की गई थी। लकड़ी से बना यह रथ अलग-अलग तरह के रंग से भी भरा हुआ था। उस जमाने में इसे खींचने के लिए दो से अधिक घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता था। रोमन शहर के दासों के बारे में मिलेगी जानकारी द टेलीग्राफ के अनुसार, इस कमरे में खोजकर्ताओं को लड़की के बने ऐसे तीन बेड मिले हैं। जिनमें से दो लगभग छह फीट और एक चार फीट से थोड़ा अधिक लंबा है। इससे संकेत मिलते हैं कि इस कमरे में सभंवत एक परिवार अपने बच्चे के साथ रहता था। पोम्पेई आर्कियोलॉजिकल पार्क के निदेशक गेब्रियल ज़ुचट्रीगल ने कहा कि हम यहां उन नौकरों, दासों की कल्पना कर सकते हैं जो इस क्षेत्र में काम करते थे और रात को यहां सोते थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3qeNTCV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment