लंदन अब तक कई लोग टाइम ट्रैवल का दावा कर चुके हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इससे जुड़ी भविष्यवाणियां लोगों को चौंका देती हैं। अब एक शख्स ने दावा किया है कि वह 'टाइम ट्रैवल करके 2027 में पहुंच' गया है। उसने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक सुनसान शहर को देखा जा सकता है। वीडियो फुटेज को उसने सबूत के तौर पर जारी किया है कि 'वह पृथ्वी पर आखिरी जीवित व्यक्ति बचा है।' जेवियर नाम का शख्स टिकटॉक पर @unicosobreviviente नाम के चैनल से वीडियो शेयर करता है, जिसका मतलब है 'सिर्फ जीवित व्यक्ति'। जेवियर का दावा है कि वह भविष्य में सिर्फ अकेला बचा है क्योंकि पृथ्वी के बाकी इंसान एक आपदा के बाद नष्ट हो चुके हैं। सबूत के तौर पर वह स्पेनिश शहर के वीडियो अपलोड करता है। कुछ लोगों का कहना है कि वह शहर के सुनसान हिस्सों का वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवालइससे पहले जेवियर ने 'सुनसान शहर' के रास्तों और शॉपिंग एरिया के वीडियो फुटेज शेयर किए थे। लेकिन एक सोशल मीडिया यूजर ने उसके इन दावों पर सवाल उठाए थे। उसने जेवियर से उन जगहों की वीडियो क्लिप दिन के समय में शूट करके अपलोड करने के लिए कहा जिन जगहों की वीडियो वह पहले अपलोड कर चुका है। जेवियर ने ऐसा ही किया और यूजर की मांग के मुताबिक नया वीडियो अपलोड किया। लेकिन यूजर ने इस पर भी सवाल उठाए। शख्स ने कहा- 2021 और 2027 के बीच फंस गया हूंसोशल मीडिया यूजर ने कहा कि चौराहे पर काले धब्बों को करीब से देखें, आप कुछ हलचल देख सकते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ एडिट किया गया है। एक यूजर ने लिखा, 'आप भविष्य से इंटरनेट का इस्तेमाल करके टिकटॉक वीडियो कैसे भेज सकते हैं?' जेवियर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं जागा और देखा कि सब कुछ बदल चुका है। मैं 2021 और 2027 के बीच फंस गया हूं। मैं आपके बराबरी में एक दूसरी दुनिया में हूं।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/31M9eJL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment