
इस्लामाबादपाकिस्तान के कोरोना वायरस रोधी कार्यबल के प्रमुख असद उमर ने सोमवार को यह चेतावनी देते हुए लोगों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की अपील की है कि देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पहुंचने में कुछ ही हफ्ते का समय बचा है। इस नए स्वरूप को लेकर पूरी दुनिया में चिंता है। संघीय योजना मंत्री असद उमर राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र (एनसीओसी) के प्रमुख भी हैं जिसे महामारी से निपटने का काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया आपस में इतनी जुड़ी हुई है कि जब दुनिया में यह फैलना शुरू हो गया है तो नए वेरिएंट को रोकना असंभव है। उमर ने लोगों से कोविड -19 के ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ एहतियात के तौर पर टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'यह स्वरूप (ओमीक्रोन) पाकिस्तान में आएगा और हमारे पास इसके खतरे को कम करने के लिए 2-3 सप्ताह हैं।' वैक्सिनेशन से ही टलेगा खतराउमर ने कहा कि टीकाकरण ही खतरे को कम करने का एकमात्र तरीका है क्योंकि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि खतरनाक होने के बावजूद टीकाकरण ओमीक्रोन के खिलाफ प्रभावी होगा। मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि अगले 2-3 दिनों में कोविड-19 के खिलाफ एक बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। उमर ने कहा, 'मेरी पाकिस्तानियों से अपील है, विशेष रूप से उनसे जिन्होंने एक खुराक ली है और जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है क्योंकि यह एक प्रभावी चीज है जो हमें इस प्रकार के खतरे से खुद को बचाने के लिए है।' बूस्टर डोज को लेकर अंतिम निर्णय आना बाकीमंत्री ने कहा कि अत्यधिक जोखिम वाले लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए परामर्श प्रक्रिया मंगलवार तक पूरी कर ली जाएगी। पाकिस्तान छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर यात्रा प्रतिबंध लगा चुका है। ओमीक्रोन का पहला केस साउथ अफ्रीका में ही सामने आया था जहां से देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फैल गया। यूरोप के बाद अब यह ब्रिटेन में अपने पैर पसार रहा है जहां ओमीक्रोन के कुल 9 मामले हो चुके हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3liWPUO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment