Wednesday 10 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन टीवी स्क्रीन पर जब कभी टैंक के वीडियो प्ले होते दिखते हैं तो बरबस ही हमारी नजरें टिक जाती हैं। आम जिंदगी जीने वाले लोगों के जेहन में कहीं ना कहीं ये लालसा होती है कि एक बार टैंक में सवार होने का मौका मिले। लोगों की इसी लालसा का ख्याल रखते हुए ब्रिटिश नागरिक ने 'टैंक टैक्सी' सर्विस शुरू किया है। इसमें कोई भी अपने सुविधा के हिसाब से टैंक को टैक्सी के रूप में बुक करके इसे यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस टैंक की बुकिंग कर आप इसमें सवार होकर बारात या अन्य किसी कार्यक्रम में भी जा सकते हैं। इंग्लैंड के नॉर्विच में रहने वाले मर्लिन बैचेलर ने बताया कि उन्होंने 35,000 डॉलर खर्च करके बख़्तरबंद वाहन को टैंक के रूप में मोडिफाई कराया है। मॉडिफिकेशन के बाद यह वाहन बिल्कुल टैंक जैसा दिखता है। मर्लिन बैचेलर ने इस वाहन को टैक्सी के रूप में यूज करना शुरू कर दिया है जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस टैंक टैक्सी को 1,000 डॉलर खर्च करके बुक किया जा सकता है। सीबीएस न्यूज से बातचीत में मर्लिन बैचेलर ने बताया, 'पहले उनके पड़ोसी टैंक टैक्सी को देखकर अचंभित थे, फिर दोस्त लोग इसके बारे में मुझसे जानकारी लेते थे। अब शहर के कई लोग टैंक टैक्सी की बुकिंग करा रहे हैं।' बैचेलर ने कहा कि वह इस टैंक टैक्सी से लोगों को शादियों और अंत्येष्टि में ले जाने के लिए लगभग 1,000 डॉलर चार्ज करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह इस टैंक टैक्सी को लेकर रोड पर निकलते हैं तो लोग मुस्कुराते हैं, इशारे करते हैं। इसके पर एक ड्राइव करना चाहते हैं। बैचेलर ने बताया कि बच्चों को टैंक टैक्सी में खरीदारी करना बहुत पसंद है। फिलहाल उन्हें केवल शादियों और अंत्येष्टि में लोगों को ले जाने के लिए लाइसेंस प्राप्त है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जन्मदिन पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में टैंक टैक्सी को यूज करने का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3n35uMo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...