Wednesday, 1 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन लंदन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो अन्य मामलों का पता चला है, जिससे ब्रिटेन में इन मामलों की कुल संख्या 11 हो गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, फ्रांस के मंत्री ने भी देश में बिगड़ती महामारी की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की है। दुनियाभर में कोरोना के 26 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 52 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में बढ़ते जा रहे मामले यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि लंदन में लेटेस्ट दो मामलों में दक्षिणी अफ्रीका में यात्रा करने से संबंध हैं। दोनों मामले एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं और पहले से पुष्टि किए गए मामलों से भी जुड़े नहीं हैं। वहीं सोमवार को स्कॉटलैंड में छह मामले पाए गए थे। हालांकि, स्कॉटलैंड के उप प्रथम मंत्री जॉन स्वाइन ने पुष्टि की है कि इनमें से कुछ मामलों में कोई यात्रा इतिहास नहीं है। इस बीच, ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए बूस्टर जैब्स सहित, बूस्टर पर वैक्सीन और टीकाकरण (जेसीवीआई) की संयुक्त समिति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है, साथ ही जैब और एक के बीच के अंतर को 6 महीने से कम करके 3 महीने कर दिया है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन ने 42,583 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 10,146,915 हो गई। फ्रांस में बिगड़े हालात फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा है कि फ्रांस में महामारी की स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने मंगलवार को नेशनल असेंबली को बताया कि प्रति दिन संक्रमण की औसत संख्या जो 30,000 से अधिक है, यह राष्ट्रीय क्षेत्र में वायरस के प्रसार में वृद्धि को चिह्नित करता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 47,177 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे देश में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 7,675,504 हो गई। सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टल ने मंगलवार को कहा कि हिंद महासागर में फ्रांस के एक विदेशी क्षेत्र ला रीयूनियन में नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक मामले का पता चला है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को पिछले 14 दिनों में अफ्रीका का दौरा करने वाले यात्रियों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के आठ संदिग्ध मामलों की सूचना दी। एक निवारक उपाय के रूप में, फ्रांस और कई अन्य यूरोपीय संघ के देशों ने सात दक्षिणी अफ्रीकी देशों से उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया है। दुनियाभर में कैसे हालात? जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस आंकड़ा 262.73 मिलियन से ऊपर है, जबकि मौतें 5.21 मिलियन से अधिक हो गई हैं, और टीकाकरण 7.99 अरब से अधिक हो गया है। बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक आंकड़ा और मरने वालों की संख्या क्रमश: 262,735,124 और 5,214,928 है। जबकि लोगों को लगाए गए टीके की कुल संख्या 7,992,506,676 है। अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा मामले सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 48,554,890 और 780,140 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,587,822 संक्रमण और 468,980 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,094,459 संक्रमण और 614,681 मौतें) हैं। 5 मिलियन से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश यूके (10,285,745), रूस (9,468,640), तुर्की (8,797,558), फ्रांस (7,778,575), ईरान (6,117,445), जर्मनी (5,881,432), अर्जेंटीना (5,330,748), स्पेन (5,164,184) और कोलंबिया (5,069,644) है। 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु के साथ मेक्सिको (293,950), रूस (269,900), पेरू (201,144), यूके (145,414), इंडोनेशिया (143,830), इटली (133,828), ईरान (129,830), कोलंबिया (128,528), फ्रांस (120,112) और अर्जेंटीना (116,589) हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xEJ085
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...