Friday 24 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

दुबई ड्रग्स का जाल पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जिसे रोकने के लिए सभी देश लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए रखते हैं। लेकिन नशीली दवाओं के तस्कर भी ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए अजीबोगरीब तरीके ढूंढ़ निकालते हैं। ताजा मामला संयुक्त अरब अमीरात का है जहां पुलिस अधिकारियों ने 'नींबू में से ड्रग्स' बरामद किया है। गुरुवार को दुबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने 'अरब की नागरिकता' वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग प्लास्टिक के नींबू में छिपाकर लाखों डॉलर की कैप्टागन गोलियों की यूएई में तस्करी का प्रयास कर रहे थे। कैप्टागन एक एम्फैटेमिन प्रकार का ड्रग्स है जो ज्यादातर लेबनान और संभवतः इराक और सीरिया में बनाया जाता है। इसका ज्यादातर हिस्सा तस्करी के माध्यम से सऊदी अरब में लाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब्त किए गए ड्रग्स की स्ट्रीट वैल्यू 15.8 मिलियन डॉलर (1 अरब 18 करोड़ रुपए से भी ज्यादा) है। पुलिस को सूत्रों ने इस तस्करी के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस मेजर जनरल खलील इब्राहिम अल मंसूरी ने इस बारे में जानकारी दी। रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के भीतर नींबू के 3,840 डिब्बेपाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक कुल 1,160,500 गोलियां जब्त की गई हैं। मंसूरी ने कहा कि अवैध गोलियां 'नकली नींबू में एक रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के अंदर शिपमेंट में छिपी हुई थीं। गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध 'एक ही अरब देश के नागरिक' हैं और यूएई के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के भीतर नींबू के 3,840 डिब्बे थे, जिनमें से 66 डिब्बों में नकली नींबू और उनमें नशे की गोलियां थीं। ड्रग्स का स्रोत लेबनान बना अरब देशों के लिए सिरदर्द पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें लेबनान के चिन्हों वाला एक बॉक्स दिखाई दे रहा है। लेबनान अक्सर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोग न करने के चलते खाड़ी देशों के निशाने पर रहता है, खासकर कैप्टागन पिल्स को लेकर। अप्रैल में सऊदी अरब ने घोषणा की थी कि वह लेबनान के फलों और सब्जियों के आयात को निलंबित करेगा क्योंकि 50 लाख से अधिक कैप्टागन गोलियां फलों से बरामद की गई थीं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3qko0jv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...