
बीजिंग में चौथा टाइप 055 स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आधिकारिक रूप से शामिल होने वाला है। टाइप 055 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को दुनिया का सबसे अडवांस और शक्तिशाली युद्धपोत बताया जा रहा है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के हवाले से बताया गया है कि चौथे यानान [टाइप 055 डिस्ट्रॉयर] को दिसंबर में आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल कर दिया जाएगा। अमेरिका और चीन के हथियारों पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के अनुसार, टाइप 055 डिस्ट्रॉयर फायर पावर के मामले में अमेरिका के टिकोडरोगा-क्लास क्रूजर्स से कई गुना अधिक शक्तिशाली है। खतरनाक है टाइप 055 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर चीन की सरकारी मीडिया टाइप 055 गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धपोत के रूप में ब्रांडिंग कर रही है। इस युद्धपोत की लंबाई 180 मीटर और अधिकतम चौड़ाई 20 मीटर की है। इस युद्धपोत का फुल लोड डिस्प्लेसमेंट करीब 13,000 टन है। इस युद्धपोत के समान अमेरिकी नौसेना के टिकोडरोगा क्लास क्रूजर और फ्लाइट III आर्ले बर्क क्लास के डिस्ट्रॉयर्स का डिस्प्लेसमेंट करीब 9,800 टन है, जबकि ब्रिटेन की रॉयल नेवी में शामिल टाइप 45 क्लास के युद्धपोत का डिस्प्लेसमेंट करीब 8,500 टन है। इन हथियारों से लैस है टाइप 055 युद्धपोत इस युद्धपोत में 130 मिलीमीटर की H/PJ-38 मेन गन लगी हुई है। इसके अलावा इसमें 112 की संख्या में वर्टिकल लॉन्च की जा सकने वाली मिसाइलें तैनात हैं। इन दोनों हथियारों के अलावा इस जहाज पर H/PJ-11 क्लोज इन वेपन सिस्टम भी तैनात है, जो 10,000 राउंड प्रति मिनट की दर से फायरिंग कर सकता है। इसके अलावा इस युद्धपोत पर कम दूरी तक मार करने वाली HQ-10 मिसाइले और टारपीडो भी तैनात हैं। इसमें पनडुब्बियों को खत्म करने वाली डिकॉय लॉन्चर्स लगे हुए हैं। चीनी नौसेना में शामिल होंगे 8 से अधिक टाइप 055 क्लास डिस्ट्रॉयर चीन के टाइप 055 क्लास के पहला डिस्ट्रॉयर नानचांग को 28 जून, 2017 को शंघाई के जियांगन चांगकिंग शिपयार्ड में लॉन्च किया गया था। जबकि दूसरे जहाज को अप्रैल 2018 में उसी शिपयार्ड में लॉन्च किया गया था। इस तरह के 10 से अधिक डिस्ट्रॉयर्स को चीनी नौसेना में कमीशन करने की योजना है। इस समय चीन में काफी तेजी से इस सीरीज के युद्धपोतों को बनाने काम जारी है। साल 2025 तक चीनी नौसेना में होंगे 400 बैटल फोर्स शिप यूएस ऑफिस ऑफ नेवल इंटेलिजेंस (ONI) के अनुसार, 2015 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के बेड़े में 255 बैटल फोर्स शिप थे। साल 2020 के आते-आते चीनी नौसेना के पास कुल बैटल फोर्स शिप की तादाद बढ़कर 360 तक पहुंच गई, जो अमेरिकी नौसेना की कुल शिप से 60 ज्यादा है। ओएनआई ने भविष्यवाणी की है कि आज से चार साल बाद यानी 2025 तक चीन के पास कुल 400 बैटल फोर्स शिप होंगी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xFMMOg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment