Sunday, 3 January 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ब्राज़ील के रहने वाले दो दोस्तों को एक ही लड़की पसंद आई, लेकिन इससे उनकी दोस्ती नहीं टूटी, बल्कि उनके बीच एक नया रिश्ता कायम हो गया। लड़की ने भी किसी एक को चुनने के बजाय दोनों के साथ डेट करना शुरू कर दिया और रिश्ते को नाम दिया थ्रोपल (जैसे दो लोग कपल)। तीनों की जिंदगी अब बहुत मजे से गुजर रही है। शुरू में परिवार वालों इस अजीब रिश्‍ते का विरोध किया था लेकिन अब सभी लोग इस थ्रोपल की भरपूर मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे यह प्रेम कहानी शुरू हुई और अब कैसे तीनों लोग एक साथ जिंदगी बिता रहे हैं....

Throuple Marriage: फ्रांस में रह रहे दो दोस्‍तों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। दोनों ही दोस्‍तों को एक ही लड़की से प्‍यार हो गया लेकिन उनकी दोस्‍ती नहीं टूटी। ये दोनों ही दोस्‍त अ‍ब एक ही लड़की से प्‍यार करते हैं और उसके साथ जिंदगी गुजार रहे हैं।


दो दोस्तों को पसंद आई एक ही लड़की, साथ रहने के लिए निकाली गजब की तरकीब

ब्राज़ील के रहने वाले दो दोस्तों को एक ही लड़की पसंद आई, लेकिन इससे उनकी दोस्ती नहीं टूटी, बल्कि उनके बीच एक नया रिश्ता कायम हो गया। लड़की ने भी किसी एक को चुनने के बजाय दोनों के साथ डेट करना शुरू कर दिया और रिश्ते को नाम दिया थ्रोपल (जैसे दो लोग कपल)। तीनों की जिंदगी अब बहुत मजे से गुजर रही है। शुरू में परिवार वालों इस अजीब रिश्‍ते का विरोध किया था लेकिन अब सभी लोग इस थ्रोपल की भरपूर मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे यह प्रेम कहानी शुरू हुई और अब कैसे तीनों लोग एक साथ जिंदगी बिता रहे हैं....



​डिनो और सौलो को डेट से मना नहीं कर सकीं ओल्‍गा
​डिनो और सौलो को डेट से मना नहीं कर सकीं ओल्‍गा

डिनो डीसूज़ा और सौलो गोम्स की साल 2019 में बेलारूस के लोकल बार मे एक लड़की ओल्गा के मुलाक़ात हुई थी। ओल्गा अपने दोस्तों के साथ बार में मस्ती करने आई थी और जब दोनों दोस्तों ने उसे डेट के लिए पूछा, यो उसने दोनों को इनकार नहीं किया। दोनों दोस्त भी एक साथ ओल्गा के पास गये थे, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी दोस्ती में दरार पड़े। फ्रांस में रहने वाले तीनों थ्रोपल ने यह नहीं बताया कि उनकी इंटिमेट जिंदगी कैसे गुज़र रही है और क्या सब लोग एक साथ ही बिस्तर पर जाते हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दोस्त सिर्फ ओल्गा के साथ रिश्ते में हैं न कि एक दूसरे के साथ।



​डिनो और सौलो का ओल्‍गा से यूं हुआ प्‍यार
​डिनो और सौलो का ओल्‍गा से यूं हुआ प्‍यार

डिनो और सौलो का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह थ्रोपल बनेंगे। लेकिन फिर वह ओल्गा से मिले और दोनों को वैसी ही फीलिंग आयी और फिर ओल्गा के साथ उनका रिश्ता बनता चला गया। डिनो ने बताया कि वह सौलो के साथ बार्सेलोना गए थे, जहां दोनों सीधे बार मे पहुंचे। चैंपियन लीग का मैच आ रहा था और दोनों वही मैच देख रहे थे। फिर उन्होंने ओल्गा को देखा, जो अपने दोस्तों के साथ आई थी। दोनों दोस्तों ने ओल्गा को अपने साथ ड्रिंक पर बुलाया और फिर यहीं से यह कहानी शुरू हो गयी। दोस्तों का कहना है कि उनके लिए बात यह नहीं है कि वह तीन लोग एक साथ रिलेशनशिप में हैं, बल्कि असल बात उनके बीच की केमिस्ट्री है।



र‍िश्‍ते से परिवार को लगा झटका, फ‍िर ऐसे बनी बात
र‍िश्‍ते से परिवार को लगा झटका, फ‍िर ऐसे बनी बात

तीनों लोगों के बीच केमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि हम कई बार सामने वाले कि भावनाएं समझ जाते हैं। हम एक दूसरे की भावनाओं को बता सकते हैं, लेकिन इसको क्या नाम देना है, यह नहीं बता सकते। शुरू शुरू में दोस्तों और परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में जानकर झटका लगा था, लेकिन फिर उन लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों को समझाया और आज सब सहयोग करते हैं। शुरू में बहुत नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी, लेकिन फिर जिसकी भी इन थ्रोपल से मुलाकात हुई, उसकी सोच बदलने लगी। अब इन थ्रोपल की साथ मे परिवार बढ़ाने की भी योजना है।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/39cRojp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...