क्विटो कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में इस समय वैक्सीन पाने को लेकर मारामारी मची हुई है। हर देश जल्द से जल्द अपने नागरिकों तक वैक्सीन को पहुंचाना चाहता है। इस बीच दक्षिण अमेरिकी देश में लगभग 70000 लोगों को लगाने के मामले का खुलासा हुआ है। वैक्सीन लगाने वाली प्राइवेट क्लिनिक ने लोगों को पूर्ण सुरक्षा के लिए तीन-तीन डोज लगाई थी। जिसमें एक डोज के लिए लगभग 1100 रुपये (15 डॉलर) चार्ज किया गया था। राजधानी में ही वैक्सीन का फर्जीवाड़ा टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला इक्वाडोर की राजधानी क्विटो का है। क्विटो पुलिस के सुरक्षा प्रमुख सेसर डीआज ने अपने बयान में कहा कि इस क्लिनिक से लोगों को एक अज्ञात पदार्थ का डोज दिए जाने के लिए लगभग 15 डॉलर की फीस वसूली जा रही थी। लोगों को बताया जा रहा था कि इस वैक्सीन के तीन शॉट लगवाने के बाद वे कोरोना वायरस के प्रति इम्यून हो जाएंगे। 70000 लोगों को लगाई गई नकली वैक्सीन पुलिस ने उन लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिन्हें उस केंद्र पर फर्जी वैक्सीन का डोज लगवाया है। पुलिस ने कहा कि लगभग 70000 लोगों को फर्जी वैक्सीन की डोज दी गई है। पुलिस ने उस केंद्र को सील कर दिया और आरोपियों को पकड़ लिया है। हालांकि इस क्लिनिक के मालिक ने दावा किया कि वह लोगों को वैक्सीन की जगह पर लोगों को इम्यून बढ़ाने के लिए विटामिन और सीरम का डोज दे रहा था। दक्षिण अमेरिका में कोरोना का हॉटस्पॉट है इक्वाडोर इक्वाडोर पूरे दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 14,668 की मौत हो चुकी है, जबकि 242,146 लोग संक्रमित हुए हैं। इक्वाडोर ने फाइजर और एस्ट्रजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी हुई है। जबकि, यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की डोज मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YsInO1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment