ऑरिगन अमेरिका में पहुंचाने के बीच एक बड़ी रुकावट बर्फबारी के रूप में पैदा हुई है। इसकी वजह से वैक्सीन ले जा रहे कई सारे ट्रक रास्ते में फंस गए। देरी के कारण वैक्सीन रास्ते में ही कहीं एक्सपायर न हो जाए, इसलिए फौरन एक फैसला किया गया जिसकी अब सराहना की जा रही है। बची थीं 6 खुराकें बर्फ के तूफान ने अमेरिका के ऑरिगन में हेल्थ केयर वर्कर्स का रास्ता रोक दिया। जोसफीन काउंटी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर बताया कि एक स्थानीय हाई स्कूल में वैक्सिनेशन इवेंट के बाद उनके स्टाफ के 20 लोग और वर्कर्स बर्फ के तूफान में फंस गए। उनके पास वैक्सीन की 6 खुराकें भी बची थीं। ड्राइवरों को दी गईं यह वैक्सीन दूसरे लोगों को दी जानी थी लेकिन तूफान में फंसने के बाद यह समझ लिया गया कि वे समय पर पहुंचाई नहीं जा सकेंगी। ये खुराकें कहीं एक्सपायर न हो जाएं, इसलिए फैसला किया गया कि रास्ते में फंसे ड्राइवरों को वैक्सीन दी जाएं। साथ में ऐंबुलेंस भी थी इसलिए सुरक्षा का भी खतरा नहीं था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Mx4zUC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment