Sunday 28 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

साइबेरिया रूस के साइ‍बेरिया इलाके में मर्खा नदी के पास आकाश से ली गईं सैटलाइट तस्‍वीरों में रहस्‍यमय धारियां नजर आ रही हैं। इन धारियों को देखकर अमेरिकी अंतरिक्ष नासा के वैज्ञानिक भी हैरान हैं। वैज्ञानिक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इन धारियों के पीछे वजह क्‍या है। नासा के अर्थ ऑब्‍जरवेटरी वेबसाइट पर डाली गईं ताजा तस्‍वीरों में सिलवटदार जमीन नजर आ रही है। नासा ने लैंडसैट 8 से इन तस्‍वीरों को पिछले कई वर्षों में अपने कैमरे में कैद किया है। फोटो में नजर आ रहा है कि मर्खा नदी के दोनों ओर गहरी और हल्‍की दोनों ही तरह की धारियां नजर आ रही हैं। यह रहस्‍यमय प्रभाव सभी चारों ही मौसमों में नजर आ रहा है लेकिन सर्दियों में इसे साफ तरीके से देखा जा सकता है। सर्दियों में बर्फ की वजह से ये एक-दूसरे से अलग रहस्‍यमय धारियां बिल्‍कुल साफ नजर आ रही हैं। साइबेरिया में इस तरह की रहस्‍यमय धारियां क्‍यों नजर आ रही हैं, इसको लेकर वैज्ञानिक भी आश्‍वस्‍त नहीं हैं। विशेषज्ञ साइबेरिया की इन धारियों का बहुत ही विरोधाभासी व्‍याख्‍या कर रहे हैं। एक संभावित व्‍याख्‍या में कहा जा रहा है कि रूस का यह इलाका साल के 90 प्रतिशत दिनों में बर्फ से ढंका रहता है। यहां कुछ समय के लिए ही जमीन दिखाई देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कभी बर्फ के नीचे दबने और कभी बर्फ के पिघलने पर जमीन के बाहर आने से यह रहस्‍यमय डिजाइन बना है। वहीं नार्वे जैसे इलाके में इस तरह की धारियां साइबेरिया के मुकाबले बहुत छोटी हैं। कुछ अन्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि करोड़ों सालों में जमीन के क्षरण की वजह से ये धारियां पड़ी हैं। अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिक थॉमस क्राफोर्ड ने नासा से कहा कि ये धारियां चट्टानों की तलछट है। उधर, तस्‍वीरों से नजर आ रहा है कि ये धारियां सर्दियों में ज्‍यादा बड़ी हो जाती हैं। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि यह धारियां अभी भी उनके लिए रहस्‍य हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2NGr6iN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...