Monday, 1 February 2021

https://ift.tt/36CAGd7

धरती पर रहने वाले सबसे विशाल डायनोसॉर्स में से एक स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus) के बारे में एक नई और रोचक खोज की गई है। स्टडी में पाया गया है कि ये विशाल जीव पानी में रहते थे लेकिन ठीक से तैर नहीं पाते थे। माना जाता है कि ये सबसे विशाल मांसाहारी डायनोसॉर्स में से एक थे। इनकी ऊंचाई 15 मीटर तक थी। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के प्रिंसिपल लेक्चरर टॉम होल्ट्ज का कहना है कि स्पाइनोसॉरस बेहद विचित्र जीव थे। उन्हें समझना इसलिए बहुत मुश्किल है।

Spinosaurus: सबसे विशाल डायनोसॉर्स में से एक स्पाइनोसॉरस पानी में रहते जरूर थे लेकिन वे शिकार करने में माहिर नहीं थे। वे सही से तैर भी नहीं पाते थे।


सबसे विशाल डायनोसॉर Spinosaurus असल में था 'विचित्र' जीव, पानी में रहता लेकिन कर नहीं पाता था शिकार

धरती पर रहने वाले सबसे विशाल डायनोसॉर्स में से एक स्पाइनोसॉरस (Spinosaurus) के बारे में एक नई और रोचक खोज की गई है। स्टडी में पाया गया है कि ये विशाल जीव पानी में रहते थे लेकिन ठीक से तैर नहीं पाते थे। माना जाता है कि ये सबसे विशाल मांसाहारी डायनोसॉर्स में से एक थे। इनकी ऊंचाई 15 मीटर तक थी। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के प्रिंसिपल लेक्चरर टॉम होल्ट्ज का कहना है कि स्पाइनोसॉरस बेहद विचित्र जीव थे। उन्हें समझना इसलिए बहुत मुश्किल है।



तट के पास रहते थे
तट के पास रहते थे

स्पाइनोसॉरस की खोज 1915 में की गई थी लेकिन उसके बाद से इसके व्यवहार और खासियतों के बारे में वैज्ञानिकों के लिए समझना मुश्किल रहा है। पहले की रिसर्च से यह पता चला है कि स्पाइनोसॉरस पानी में रहते थे और मछली पकड़ने के लिए अपनी विशाल पूंछ से पानी में तैरते थे। अब पाया गया है कि ये पानी में ठीक से नहीं रह पाते थे बल्कि ये नदी के तट के पास रहते थे और मछली को पानी से बाहर लेकर आते थे।



ज्यादा तेज शिकारी नहीं
ज्यादा तेज शिकारी नहीं

टॉम का कहना है कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे ऐसा नहीं लगता कि पानी में रहने वाला शिकारी ऐसा रहा होगा। उनका कहना है कि जो सबूत मिले हैं, उनके आधार पर इसके बारे में समझने की कोशिश की जा रही है। वैज्ञानिकों ने इसके जीवाश्म और पंखों की तुलना दूसरों के खोपड़ों और कंकालों, जीवित और विलुप्त और हो चुके जीवों के साथ भी की। स्टडी में पाया गया कि स्पाइनोसॉरस पानी में शिकार करने में ज्यादा तेज या असरदार नहीं रहे होंगे।



तैर नहीं पाते थे
तैर नहीं पाते थे

अब माना जा रहा है कि वे तट के पास ही रहते होंगे। यह भी पाया जा चुका है कि स्पाइनोसॉरस आज के मगरमच्छ की तरह तैरता नहीं जानते होंगे। उसकी पूंछ में मांसपेशियां कम रही होंगी और उन्हें पानी में खुद को खींचने में ज्यादा ताकत लगती होगी। इस स्टडी के मुख्य लेखक और लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर डॉ. डेविड हॉन ने कहा है, 'हमारी स्टडी में स्पाइनोसॉरस के व्यवहार की साफ तस्वीर मिलती है।'





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Mep7S1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...