
इस्लामाबाद मलेशिया में विमान जब्त होने के बाद दुनियाभर में किरकिरी कराने वाली पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA) को एक और झटका लगा है। PIA की एक एयर होस्टेस कनाडा में लापता हो गई है। सूत्रों का हवाला देते हुए, डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को टोरंटो में पीआईए उड़ान पीके -797 के उतरने के बाद एयर होस्टेस के लापता होने की सूचना मिली थी। विभागीय जांच शुरू सूत्रों ने कहा कि ‘मामला कनाडा में पीआईए के स्टेशन प्रबंधक के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने बाद में हवाईअड्डा प्राधिकरण को अपने वरिष्ठों को सूचित किए बिना एयर होस्टेस की अनुपस्थिति के बारे में सूचित किया।’ जवाब में, पीआईए प्रबंधन ने इस घटना की विभागीय जांच शुरू की है और कनाडाई आव्रजन को कथित एयर होस्टेस के लापता होने के बारे में सूचित किया है। एयरपोर्ट से फरार जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि एयर होस्टेस कनाडा की नागरिकता के लिए एयरपोर्ट से फरार हो गई। अभी दो दिन पहले पीआईए का एक विमान पर काम करने वाला कर्मचारी भी कनाडा पहुंचकर लापता हो गया था। बता दें कि मलेशिया में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने बड़ी शर्मिंदगी के बाद एक आयरिश जेट कंपनी को 70 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था। पीआईए के इस विमान को मलेशिया में पट्टे की रकम को लेकर हुए विवाद के बाद जब्त कर लिया गया था। पाकिस्तान ने चुकाया 70 लाख डॉलर का बकाया दुनिया टीवी की खबर के मुताबिक पीआईए ने लंदन उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश को बताया कि उसने डबलिन स्थित एयरकैप द्वारा पट्टे पर लिये गए दो विमानों के मामले में पेरेग्रीन एविएशन चार्ली लिमिटेड को करीब 70 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम चुकाई है। खबर में कहा गया कि पीआईए और एयरलाइंस दोनों के वकीलों ने शुक्रवार को अदालत से मामले में सुनवाई की अगली तारीख देने का अनुरोध किया।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jaJ9bV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment