Thursday 4 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

पेरिस भारत के बाद अब फ्रांस में भी किसान अपनी उपज की बेहतर कीमत को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने से फ्रांसीसी किसानों के कई संगठन देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर हैं। राजधानी पेरिस में किसानों ने पुतलों को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। ये किसान देशभर के सुपरमार्केट्स और डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स के बाहर धरना दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि देश में आर्थिक असमानता, किसानों की गिरती आय और खाद्यान्नों के दाम में आई कमी जैसे मुद्दों को सरकार तुरंत हल करे। फ्रांस में भी किसानों को बड़े पैमाने पर अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। किसानों का आरोप है कि बड़े बड़े सुपरमार्केट्स और डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स के कारण उनके उपज की कीमत प्रभावित हो रही है। किसान संगठनों और बड़े व्यापारियों के बीच बातचीत जारी किसान संगठनों के प्रतिनिधि अपने उत्पादों को खरीदने वाले बड़े-बड़े होलसेलर्स से बातचीत कर रहे हैं। दरअसल फ्रांस के सुपरमार्केट्स 2018 में पारित किए गए एक कानून के तहत किसानों के साथ कीमतों को लेकर बातचीत करने को मजबूर हैं। दोनों पक्षों की बातचीत में फ्रांसीसी सरकार के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, पिछले 1 महीने से जारी इस आंदोलन का कोई हल होता अभी नहीं दिख रहा है। सबके अपने अपने तर्क किसानों का कहना है कि वे अपनी लागत की भरपाई करने के बराबर भी उपज का मूल्य नहीं पा रहे हैं। वहीं, इन सुपरमार्केट्स के मालिकों का कहना है कि वे किसानों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं डाल सकते हैं। इस कारण गतिरोध बना हुआ है। भारत में भी जारी है किसान आंदोलन भारत में भी एमएसपी और तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। नवंबर से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर बैठे किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं, वहीं सरकार इन कानूनों में संशोधन करने की ही हामी भर रही है। इस बीच किसान संगठन देश के कई इलाकों में चक्काजाम और ट्रोल प्लाजा को फ्री कराने का ऐलान भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान किसान संगठन बीजेपी के खिलाफ प्रचार भी करेंगे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3bbwP8Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...