
पेइचिंग चीन ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-अपर्चर टेलिस्कोप को आधिकारिक रूप से विश्वभर के खगोलविदों के लिए खोल दिया। चीन का दावा है कि यह दुनिया का सबसे संवेदनशील टेलिस्कोप है। यह 500 मीटर का Aperture Spherical Telescope (FAST) पहले के रेडियो टेलिस्कोप्स से दोगुने एरिया को कवर कर सकेगा और इसकी रीडिंग 3-5 गुना ज्यादा सटीक होगी। इस टेलिस्कोप का नाम तियानआन है जिसका चीनी भाषा में अर्थ 'स्वर्ग की आंख' है। चीन का यह विशाल टेलिस्कोप देश के दक्षिण-पश्चिम प्रांत गुइझोउ के डाओडांग में स्थित है। इस टेलिस्कोप को जनवरी 2020 में पूरी तरह से संचालित कर दिया गया था। चीन ने इसे अब दुनियाभर के खगोलविदों के लिए खोला है। इस टेलिस्कोप को बनाने में चीन को 5 साल लगे थे। चीन सरकार ने बताया कि इस टेलिस्कोप ने शुरुआत के बाद से लेकर अब तक स्थिर और विश्वसनीय सेवा दी है। दूसरी दुनिया में करेगा जीवन की खोज चीन ने कहा कि रेडियो टेलिस्कोप ने अब तक 300 पुच्छल तारों का पता लगाया है। साथ ही कई और क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। चीन ने कहा है कि विश्वभर के खगोलविद इस टेलिस्कोप के इस्तेमाल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगस्त से विदेशी खगोलविद इस टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेइचिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोनॉमर झांग तोंगजी इस प्रॉजेक्ट के चीफ साइंटिस्ट हैं। उन्होंने बताया है कि ऐसे कई सिग्नल मिले हैं जिनका संकेत दूसरी दुनिया में जीवन की ओर हो सकता है और टीम इसकी जांच करने के लिए एक्साइटेड है। ऐसे लेगा सटीक तस्वीर 16,000 फुट के इस टेलिस्कोप को 1994 में प्रस्तावित किया गया था और आखिरकार 2007 में मंजूरी मिल सकी। इसमें 36 फुट के 4,500 तिकोने पैनल हैं जो एक डिश का आकार लेते हैं। साथ ही 33 टन का Retina है जो 460-525 फीट की हाइट पर टंगा है। इसकी कीमत 26.9 करोड़ है। इसके आसपास के तीन मील के रेडियस को पूरी तरह खाली कराया गया है ताकि कोई रेडियो इंटरफेरेंस न हो। एलियन लाइफ खोजने के साथ ही टेलिस्कोप पल्सर, ब्लैक होल, गैस क्लाउड और गैलेक्सी जैसे दूसरे कॉस्मोलॉजिकल आयामों को स्टडी करेगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sLzWLe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment