Wednesday 30 June 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद/वैंकुवर कनाडा में एक पाकिस्‍तानी परिवार की हत्‍या के कुछ दिन बाद ही नस्‍ली हिंसा की एक और खौफनाक घटना सामने आई है। सास्‍कटून शहर में पाकिस्‍तानी मूल के मुहम्‍मद काशिफ पर शुक्रवार को दो हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने काश‍िफ को इतनी बुरी तरह से घायल किया है कि उन्‍हें 14 टांके लगाने पड़े हैं। खूनी हमला करने वालों ने यह भी कहा कि उन्‍हें मुस्लिमों से नफरत है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक काश‍िफ शाम को अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान हमला हो गया। काशिफ ने मुस्लिमों का परंपरागत पहनावा पहन रखा था। हमलावरों ने काशिफ की पीठ पर चाकू मारा और कहा, 'तुमने यह ड्रेस क्‍यों पहन रखी है? तुम यहां क्‍यों हो? अपने देश वापस लौट जाओ। मैं मुस्लिमों से नफरत करता हूं।' उन्‍होंने काशिफ से यह भी कहा कि तुमने दाढ़ी क्‍यों रखी है। घायल काशिफ को 14 टांके लगे इसके बाद उन्‍होंने काशिफ की दाढ़ी को भी काट दिया। बुरी तरह से घायल काशिफ को 14 टांके लगे हैं। काशिफ ने बताया कि एक तीसरा हमलावर भी था जो पास में ही एक कार में दोनों का इंतजार कर रहा था। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उधर, शहर के मेयर चाली क्‍लार्क ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। क्‍लार्क ने कहा, 'श्‍वेतों के आधिपत्‍य को बढ़ावा देने वाले समूह, इस्‍लामोफोबिया और अन्‍य तरह के भेदभाव की जांच होनी चाहिए और दोषियों को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए।' काशिफ करीब 20 साल पहले पाकिस्‍तान से कनाडा चले गए थे। वह अब अपनी पत्‍नी और दो मासूम बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इससे पहले 6 जून को एक पाकिस्‍तानी परिवार की कनाडा में हत्‍या कर दी गई थी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3hhV9I5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...