Tuesday 29 June 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वैंकुवर कनाडा में भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया और तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कनाडा में तेज लू चल रही है और वैंकुवर शहर में शुक्रवार से लेकर अब तक 130 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में ज्‍यादातर बुजुर्ग हैं या उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा था। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत के पीछे भीषण गर्मी भी एक बड़ी वजह है। मंगलवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। इस सप्‍ताह के पहले देश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उत्‍तरी-पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में उच्‍च दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से दोनों ही देशों में लू चल रही है। पुलिस ने बताया कि वैंकुवर में 65 लोगों की मौत के पीछे गर्मी एक बड़ी वजह है। 'घर से बाहर जाना लगभग असंभव' वहीं उपनगरीय इलाके बुर्नबे में कम से कम 34 और सरे में 38 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि वैंकुवर में अभी तक ऐसी गर्मी कभी नहीं पड़ी। इससे कई लोग मारे जा रहे हैं। उसने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लू का आलम यह है कि वैंकुवर के लोगों का कहना है कि घर से बाहर जाना लगभग असंभव हो गया है। उधर, प्रशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र को प्रभावित करने वाली लू के चलते अमेरिका में भी द‍िन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने तीव्र, लंबा, रेकॉर्ड तोड़ने वाला, अभूतपूर्व, असामान्य और खतरनाक बताया है। दिन के वक्त दर्ज किया जा रहा यह तापमान ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिताओं को बाधित करने के साथ ही अभी तक ऐसे स्थानों पर दर्ज किए गए उच्चतम तापमानों के सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है जो ऐसी गर्मियों के आदी हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3drYm6V
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...