Monday, 28 June 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद अफगानिस्‍तान के भविष्‍य को लेकर भारत और तालिबान नेताओं के बीच बातचीत से पाकिस्‍तान बौखला गया है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्‍होंने कतर में तालिबान के साथ भारत के बातचीत को 'बेशर्मी' करार दिया है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले तीन सप्‍ताह में दो बार कतर की राजधानी में तालिबान नेताओं के साथ बातचीत की है। पाकिस्‍तानी टीवी चैनल डॉन न्‍यूज के साथ बातचीत में मोइद ने कहा कि भारत ने अफगानिस्‍तान में तालिबान के खिलाफ अभियान का लगातार समर्थन किया है। इस मुलाकात पर पाकिस्‍तान के विचार के बारे में उन्‍होंने कहा, 'मैं यह पूछना चाहूंगा कि किस नैतिकता के आधार पर भारत के शीर्ष अध‍िकारी ने वहां पर तालिबान के साथ बैठक की। क्‍या उन्‍होंने शर्म महसूस नहीं की।' 'यह मुलाकात शर्म का विषय है न कि रणनीतिक कदम' पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, 'भारतीय चाहते हैं कि तालिबान सदस्‍य रोज अफगानिस्‍तान में मारे जाएं। भारतीय लगातार तालिबान के खिलाफ अभियान के लिए पैसा देते रहते हैं। आज वे बातचीत के लिए वहां पहुंच गए हैं।' उन्‍होंने कहा कि तालिबान के साथ भारतीय नेता की यह मुलाकात शर्म का विषय है न कि रणनीतिक कदम। मोइद ने दावा किया कि जिन तालिबान नेताओं के साथ भारतीय नेता ने मुलाकात की है, वे मूर्ख नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान अमेरिका की वापसी के बीच तालिबान नेताओं के साथ भारत के मुलाकात से चिंतित नहीं है। मोइद ने कहा कि भारत के साथ पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं चल रही है। उन्‍होंने कहा, 'भारत ने हमसे संपर्क किया था कि वे संबंधों को ठीक करना चाहते हैं और हमने उनसे कश्‍मीर में अगस्‍त 2019 के पहले की स्थिति को बहाल करने के लिए कहा था। हम भारत के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।' भारतीय अधिकारियों ने दोहा की 'गुपचुप' यात्रा की इससे पहले कतर के नेताओं के हवाले से आई खबरों में कहा गया था कि भारतीय अधिकारियों ने दोहा की 'गुपचुप' यात्रा की थी ताकि वहां पर मौजूद तालिबान नेताओं के साथ बैठक की जा सके। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने भी कहा था कि भारत अफगानिस्‍तान के 'विभिन्‍न धड़ों' के साथ संपर्क में है। इस बीच तालिबान ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी देश भारत और क्षेत्र के अन्‍य देशों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्‍वास करते हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता है। तालिबान प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन ने भारत और कश्‍मीर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं। सुहैल शाहीन ने कहा, 'पाकिस्‍तान हमारा पड़ोसी देश है। दोनों देशों के साझा इतिहास और मूल्‍य हैं। भारत भी हमारा क्षेत्रीय देश है। कोई भी देश अपने पड़ोसी या अपने क्षेत्र को नहीं बदल सकता है। हमें निश्चित रूप से इस वास्‍तविकता को स्‍वीकार करना होगा और शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व के साथ रहना होगा। यह हम सभी के हित में है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3A8963T
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...