इस्लामाबाद पाकिस्तान अब कोरोना वायरस का नया गढ़ बनने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। पाकिस्तान दुनिया का 30वां देश बन गया है जहां पर कोरोना के इतने ज्यादा मामले हैं। पाकिस्तान ईद-उल-अजहा के दौरान लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दीं और उसका खामियाजा यह हुआ है कि पिछले 24 घंटे में ही कोविड 19 के 1425 मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि देश में कोरोना पॉजिटिव होने की दर 100 टेस्ट में से 6 है। देश में कुल कोरोना के मामले अब बढ़कर 1,000,034 पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस से पाकिस्तान में अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 22,939 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान के कराची शहर में डेल्टा वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है। वहां अब 100 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के सामने आ रहे हैं। कराची में कोरोना के पॉजिटिव होने की दर 25.7 प्रतिशत सिंध सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि आगामी सोमवार से फिर से कोरोना प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। उसने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने की दर 10 फीसदी पहुंच गई है। सोमवार से सिंध में दुकानों के खुलने पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। मैरिज हाल का इस्तेमला करने पर बैन लगाया जाएगा। पाकिस्तान के मुंबई कहे जाने वाले कराची शहर में प्राइवेट अस्पताल भर गए हैं और मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने कहा है कि कराची शहर में कोरोना वायरस से हालत बेहद खराब होती जा रही है। कराची में कोरोना के पॉजिटिव होने की दर 25.7 प्रतिशत पहुंच गई है। पाकिस्तान मेडिकल संघ महासचिव डॉक्टर कैसर सज्जाद ने कहा कि प्राइवेट ही नहीं सरकारी अस्पतालों की भी हालत बहुत खराब है। वहां भी कभी भी मरीजों की भर्ती बंद की जा सकती है। सज्जाद ने कहा, 'अल्लाह हम पर दया दिखाओ, लोग महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ईद के मौके पर इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया चीजों को बहुत ज्यादा खराब कर देगा।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zmWEw2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment