Friday 23 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

बॉन पहली बार किसी की तस्वीर सामने आने के बाद विज्ञान जगत में उत्साह सातवें आसमान पर था और अब दूसरे ब्लैक होल की तस्वीर भी ली जा सकी है। Centaurus A गैलेक्सी में स्थित इस ब्लैक होल से दूर जाते मैटर के जेट की अल्ट्रा हाई-रेजॉलूशन इमेज तैयार की गई है। इसकी मदद से इस प्रक्रिया को और समझने में मदद मिलेगी। जेट की तस्वीर दिखी स्टडी के लीड रिसर्चर और मैक्स प्लांक इंस्टिट्यूट फॉर रेडियो ऐस्ट्रॉनमी के ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट माइकल जेनसन ने बताया कि इवेंट हराइजन टेलिस्कोप (EHT) का अहम मकसद ब्लैक होल की तस्वीरें लेना है लेकिन जिन ब्लैक होल की स्टडी की जा रही है उनमें से जेट निकलते हैं। इसलिए इन्हें समझना भी जरूरी है और यह जानना भी कि ये कैसे बनते हैं। ऐस्ट्रोनॉमर्स इस बड़ी उपलब्धि में मिलीं तस्वीरों को बेहद 'खूबसूरत' बता रहे हैं। क्यों अहम है यह स्टडी? ये जेट कई ब्लैक होल से बनते हैं। ये ब्लैक होल की accretion disk से निकला प्लाज्मा होता है। इनकी मदद से किसी गैलेक्सी के विकास को समझा जा सकता है। इसलिए इनकी स्टडी जरूरी है। EHT की मदद से जेनसन की टीम ने Centaurus A में मौजूद ब्लैक होल पर फोक किया और पहले से बेहतर तरीके से देखा। इससे उन्हें जेट दिखा। टीम ने पाया है कि जेट के किनारे चमकीले हैं और पहले मिले M87* के जेट जैसे दिखते हैं। इससे यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या अलग-अलग आकार के ब्लैक होल एक तरह से फंक्शन करते हैं? 11 अप्रैल, 2019 को दुनिया ने पहली बार ब्लैक होल की एक असल तस्वीर देखी थी। ब्लैक होल M87 गैलेक्सी में पाया गया था। यह आकार में पृथ्वी से 30 लाख गुना बड़ा है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UJhgzT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...