काबुल अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद में अपने राजदूत की बेटी के अपहरण के मामले में सख्त कदम उठाते हुए दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। राष्ट्रपति के आदेश के बाद पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत और दूसरे अन्य राजनयिक इस्लामाबाद छोड़कर काबुल लौट आए हैं। एक दिन पहले ही अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। अफगान राष्ट्रपति ने दिया सख्त संदेश अफगानिस्तान राष्ट्रपति के सलाहकार वहीद ओमर ने बताया कि अशरफ गनी ने कहा है कि कहा कि अफगान राजदूत की बेटी के अपहरणकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में अफगान राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। दोनों देशों के बीच तालिबान को समर्थन दिए जाने के मुद्दे पर पहले से ही तनाव बना हुआ है। राजदूत की बेटी को किया गया टॉर्चर रिपोर्ट के अनुसार, अफगान राजदूत की बेटी सिलसिला का अपहरण करने के बाद अमानवीय तरीके से टॉर्चर किया गया। उनकी हड्डियां तक तोड़ दी गईं। इस खौफनाक घटना के बाद भी शर्मनाक हरकतों का दौर जारी रहा। सिलसिला अलीखिल की एक खून से सनी फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। इसके बाद बाद बेबस बाप को अपनी बेटी की असली तस्वीर को जारी करना पड़ा। पाकिस्तान-अफगानिस्तान में पहले से ही तनाव तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंधों को लेकर अफगानिस्तान कई बार नाराजगी जता चुका है। दो दिन पहले ही उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और इमरान खान एक ही मंच पर जुबानी जंग कर बैठे थे। अशरफ गनी ने तो पाकिस्तान पर अफगानिस्तान मे 10 हजार लड़ाकों को भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान तालिबान के साथ अपने संबंधों के बावजूद बातचीत के लिए पहल नहीं कर रहा। अफगान शांति सम्मेलन की मेजबानी भी पाकिस्तान ने टाली अफगानिस्तान के साथ तनाव के कारण ही पाकिस्तान ने आज से शुरू होने वाली अफगान शांति सम्मेलन को भी टाल दिया था। पाकिस्तान का दावा था कि इसमें अफगानिस्तान के कई बड़े नेता हिस्सा लेने वाले थे। पाकिस्तान ने अब कहा है कि अफगान शांति सम्मेलन का आयोजन अब ईद-उल-अजहा के बाद किया जाएगा। इस बैठक में शामिल होने को लेकर अफगान सरकार ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले थे। तालिबान ने भी कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ अलग से कई बैठकें कर चुका है। ऐसे में वह इस बैठक में शामिल होने नहीं जा रहा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xRYHry
via IFTTT
No comments:
Post a Comment