Saturday 31 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान से नाटो सेना की वापसी के बाद से तालिबान की बढ़ती ताकत को लेकर अमेरिका दुनियाभर के निशाने पर है। चीन और रूस समेत कई देशों ने अफगानिस्तान में जारी हिंसा को अमेरिका की देन बताया है। जिसके बाद से अमेरिकी वायु सेना ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तानी सीमा के नजदीक स्थित स्पिन बोल्डक इलाके में 8 तालिबान लड़ाकों को मार गिराया है। बड़ी बात यह है कि सीमा पर अमेरिकी वायु सेना की बमबारी के दौरान पाकिस्तान की हिम्मत नहीं हुई कि वह कुछ भी बोले। अफगानी विमानों को पाकिस्तान ने यहीं से खदेड़ा था पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक वही इलाका है जहां कुछ दिनों पहले तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इन लड़ाकों को खदेड़ने के लिए अफगान वायु सेना ने जब हवाई हमला करने के लिए अपने विमान भेजे तो उसे पाकिस्तानी वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देकर खदेड़ दिया था। अब अमेरिका ने जब हवाई हमला किया है तो पाकिस्तान की हिम्मत नहीं हुई कि वह कोई जवाबी कार्रवाई करे। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तालिबान के टैंक को उड़ाया ओरबैंड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में तालिबान के एक बख्तरबंद टैंक को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि यह टैंक सोवियत संघ के जमाने का था, जिसे मोडिफाई कर तालिबानी आतंकी इस्तेमाल कर रहे थे। इस हमले में तालिबान के आठ लड़ाके मारे गए हैं। कंधार में अस्थायी रूप से तैनात है अमेरिकी वायु सेना इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिकी वायु सेना ने तालिबान के बढ़ते हमलों को देखते हुए कंधार हवाई अड्डे पर डेरा जमा लिया है। अमेरिकी वायु सेना यहीं से अफगानिस्तान के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके में अफगान सुरक्षा बलों के समर्थन में हवाई हमले कर रही है। अधिकारी ने कहा कि अगर कंधार शहर को किसी बड़े जोखिम का सामना करना पड़ता है, तो अमेरिकी वायु सेना स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बी52 विमान का इस्तेमाल करेगी। एक हफ्ते में अमेरिका का चौथा हवाई हमला बी-52 अमेरिका का सबसे घातक बमवर्षक विमान है, जो कहीं भी परमाणु बम सहित पारंपरिक बमों को गिराने की क्षमता रखता है। यह विमान एक ही उड़ान में लंबी दूरी तय कर अपने बमों के जरिए किसी भी बड़े शहर को बर्बाद कर सकता है। पिछले एक हफ्ते में यह अमेरिकी वायु सेना का चौथा हवाई हमला है। तालिबान ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rSqlTm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...