Saturday 31 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

प्योंगयांग ज्यादातर अपनी ‘क्रूरता’ के लिए चर्चित उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की नई तस्वीरें, इस बार अलग ही वजह से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। दरअसल, किम जोंग ने इस साल कम से कम 20 किलो वजन कम कर लिया है। हाल ही में उनकी सैन्य अफसरों का अभिवादन करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं। इन्हें देखकर लग रहा था कि वजन कम होने के बाद उनका ट्रेडमार्क माओ सूट ढीला हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि एक महीने पहले सरकारी मीडिया ने किम की सेहत पर चिंता जताई थी। आमतौर पर किम की सेहत के बारे में चर्चा नहीं की जाती और इससे जुड़ीं जानकारियां सीक्रेट रखी जाती हैं लेकिन अब उनके वजन पर चर्चा भी होने लगी है और चिंता भी जताई जा रही है। कोरियन पीपल्स आर्मी के कमांडरों और पुलिस ऑफिसर्स की पहली वर्कशॉप में किम काफी पतले नजर आए हैं। इससे उनके बीमार होने की अटकलें भी लगने लगी हैं। 'किम की हालत देखकर टूटे' पिछले महीने सरकारी KCTV ने एक आम नागरिक के हवाले से दावा किया था कि देश में लोग किम की हालत देखकर टूट गए हैं। उत्तर कोरिया में आर्थिक हालात पहले से ही खस्ताहाल थे और कोरोना वायरस के कारण देश तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। खाने का संकट भी पैदा हो चुका है और सीमा से जुड़े नियमों के चलते अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पहली बार सेहत पर चर्चा वहीं, उत्तर कोरिया के जानकारों का कहना है कि सरकारी टीवी का इस तरह किम की सेहत पर चर्चा करना एक पीआर एक्सरसाइज है। उनकी तबीयत के बारे में दुनिया को बताकर शासन चाहता है कि सांत्वना भी बटोरी जाए और लोगों को बताया जाए कि ऐसे हालात में भी किम जोंग उनके लिए जुटे हैं। पहले भी कई बार किम की सेहत को लेकर खबरें आती रहीं और मौत तक के दावे किए जाते रहे लेकिन कुछ हफ्ते या महीने गायब रहने के बाद किम सामने आते हैं और किसी को नहीं पता चलता कि वह गए कहां थे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2TJLEK2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...