Saturday 31 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

दोहा कतर (Qatar) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संबंध में बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक कतर में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके या कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके यात्रियों को, जिन्होंने इन देशों की यात्रा की है, दो दिनों के लिए होटल क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। दूसरे दिन नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आने के बाद क्वारंटीन को खत्म कर दिया जाएगा। रहना पड़ सकता है 10 दिनों के होटल क्वारंटीन मेंनए नियमों के तहत इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के लिए भी होटल क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है। मंत्रालय ने ग्रीन, येलो और रेड लिस्ट में शामिल किए गए देशों की सूची को भी अपडेट किया है। वहीं हवाई यात्रा प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद एयर इंडिया ने विभिन्न देशों के लिए अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया ने कहा कि भारत से कतर और मालदीव जैसे देशों के लिए सीधी उड़ानें संचालित की जाएगी। एयर इंडिया ने शुरू कीं उड़ानेंकंपनी ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से 29 अक्टूबर 2021 तक कतर और भारत के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें हैं। एयर इंडिया के अनुसार भारत के मुंबई, हैदराबाद, कोच्चि और कतर में दोहा के बीच हफ्ते में दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी। एयर इंडिया मंगलवार और गुरुवार को दोहा-कोच्चि की फ्लाइट्स का संचालन करेगी और कोच्चि-दोहा उड़ान का संचालन बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ffSIWd
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...