Friday 23 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में नौ चीनी इंजीनियरों की मौत से राष्ट्रपति शी जिनपिंग बहुत नाराज हैं। अच्छ और बुरे वक्त में साथ रहने की कसमें खाने वाले दोनों देशों के संबंधों में आजकल काफी कड़वाहट आ गई है। दावा किया जा रहा है कि चीन ने सीपीईसी में लगे अपने लोगों की सुरक्षा के नाम पर पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड को भी रोक दिया है। जिसके बाद से प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन को मनाने के लिए विदेश मंत्री और खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को पेइचिंग भेजने का फैसला किया है। चीन को मनाने के लिए कुरैशी जाएंगे पेइचिंग पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर 23 और 24 जुलाई को चीन की यात्रा करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी होंगे। मंत्रालय के मुताबिक यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष अन्य बातों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा करेंगे, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत उच्च गुणवत्ता वाले विकास में सहयोग, कोविड-19 टीकों, आंतकवाद की रोकथाम और परस्पर हित की क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कई मुद्दों पर चीन से बात करेंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसने कहा कि यह यात्रा पाकिस्तान और चीन की सदाबहार सामरिक सहयोग साझेदारी को और मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी तथा कई मुद्दों पर बीजिंग के साथ सामरिक संचार एवं समन्वय को विस्तार देगी। यह यात्रा पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 14 जुलाई को हुए रहस्यमय हादसे के बाद हो रहा है जिसमें नौ चीनी इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। खैबर पख्तूनख्वा की घटना से चीन नाराज यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले में हुई थी जहां चीन की एक कंपनी सिंधु नदी पर 4320 मेगावॉट का बांध बना रही है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब चीनी और स्थानीय श्रमिकों को बांध निर्माण स्थल पर ले जा रही एक बस खड्ड में गिर गई। दोनों करीबी सहयोगियों के बीच घटना को लेकर अलग-अलग धारणा कि यह आतंकवादी घटना थी या गैस विस्फोट से बस पलटी, ने भी पेइचिंग की चिंताओं को बढ़ा दिया था। पाकिस्तान के दावे में विरोधाभास शुरुआत में कहा गया था कि बस के गिरने से पहले एक विस्फोट हुआ था। बाद में, पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर कहा था कि बस किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण बस गिरी और गैस रिसाव के कारण बाद में विस्फोट हुआ। चीन के अधिकारी इसे लगातार विस्फोट बताते रहे और मामले की जांच के लिए 15 सदस्यों की विशेषज्ञ टीम को भी भेजा था। गृह मंत्री शेख रशीद ने इस हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान ने जांच पूरी कर ली है और चीन इससे संतुष्ट है। लेकिन उन्होंने बस दुर्घटना की प्रकृति के ब्योरे साझा नहीं किए।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3BuUwUW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...