Saturday 31 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मेक्सिको सिटी कोरोना वायरस महामारी से मानवता को बचाने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन अभियान चलाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है। दुनियाभर में उपलब्ध कोरोना वायरस की सभी वैक्सीन इंजेक्शन से ही दी जाने वाली हैं। इंजेक्शन से वैक्सीन की डोज लेने के दौरान कई लोग डर के मारे अजीब-अजीब हरकतें भी करते हुए कैमरों में कैद हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मेक्सिको से आया है, जिसमें एक शख्स वैक्सीन की डोज लेने के दौरान अचानक चिल्लाने लगता है। वैक्सीन लगवाने के दौरान डरकर चीखने लगा था शख्स वायरल हो रहा यह वीडियो इसी हफ्ते सोशल मीडिया पर पहली बार देखा गया है। इसे मेक्सिको के चिहुआहुआ शहर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक 30 वर्षीय शख्स वैक्सीन की डोज लेने के दौरान थोड़ा घबराया हुआ है और बार-बार डर के मारे चिल्ला रहा है। इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक यूजर @sebastian_buenomx ने शेयर किया था। टिकटॉक पर 35 लाख लोगों ने देखा उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसे 13 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं, टिकटॉक पर उनके इस वीडियो को 35 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों के बीच बैठे इस व्यक्ति को नर्स जैसे ही इंजेक्शन लगाने के लिए आगे बढ़ती है, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद दूसरे लोग हंसते हुए भी नजर आते हैं। लोगों ने शख्स की तारीफ की सेंटर पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के बाद बधाई भी दी। लोगों का कहना था कि उसने डर लगने के बावजूद वैक्सीन को लिया, जो अपने आम में बहुत बहादुरी का काम है। ऐसे ही हौसला आफजाई करने से बाकी लोग भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित होंगे। मेक्सिको में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले मेक्सिको में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 जुलाई को मेक्सिको में कोरोना वायरस के 19346 नए केस दर्ज किए गए। जो 5 फरवरी के बाद के बाद अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। मेक्सिको में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,829,443 तक पहुंच गई है, जबकि इस वायरस के मरने वालों की तादाद 240,456 है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3C2ocZK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...