Sunday, 18 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

कैलिफोर्निया अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की नई स्टडी ने पाया है कि मंगल पर कभी मौजूद रहे जीवन के संकेत अब नष्ट हो चुके हैं। गेल क्रेटर में लैंडिंग साइट के पास क्ले-मिट्टी की सेडिमेंटरी चट्टानों को स्टडी करने के दौरान यह खोज की गई। गेल क्रेटर को ऐसी झील माना जाता है जो 3.6 अरब साल पहले ऐस्टरॉइड के टकराने से बनी है। दिलचस्प बात यह है कि सबूतों के गायब होने से जीवन की नई संभावना की ओर इशारा भी मिला है। क्ले-मिट्टी क्यों जरूरी? क्ले जीवन की मौजूदगी के संकेत देती है क्योंकि आमतौर पर पानी के असर से चट्टानी खनिजों के टूटने और सड़ने पर यह बनती है। यानी इससे पानी की मौजूदगी पता चलती है जो जीवन के लिए अहम है। क्ले में सूक्ष्मजीवियों के अवशेष भी सुरक्षित रहते हैं। NASA के Curiosity रोवर ने ऐसे दो सैंपल्स को टेस्ट किया तो पाया कि एक में सिर्फ आधे खनिज रह गए थे। इसमें जंग जैसे दिखने वाले आयरन ऑक्साइड्स ज्यादा थे। अनैलेसिस करने वाली टीम का मानना है कि इसके पीछे बेहद खारे पानी brine का हाथ हो सकता है। यह क्ले मिट्टी में जाकर उसे अस्थिर करता है और बहा देता है। हो सकता है इससे जीवन के निशान मिलना मुश्किल हो जाए। चट्टान से मिट रहा इतिहास NASA के Ames रिसर्च सेंटर के रिसर्चर और स्टडी के लीड लेखक टॉम ब्रिस्टॉ के मुताबिक पहले माना जाता था कि गेल क्रेटर के तले में जमा क्ले-मिट्टी के खनिज वैसे ही स्थिर रहते हैं और इससे, जब अरबों साल पहले वे बने थे, उस वक्त के बारे में हमें पता चलता है लेकिन brine इन्हें तोड़ रहा है और चट्टान के इतिहास को खत्म कर रहा है। ...पर वैज्ञानिकों को उम्मीद Curiosity में लगे केमिस्ट्री और मिनरलॉजी इंस्ट्रुमेंट CheMin ने मंगल की चट्टानों को ड्रिल किया और फिर सैंपल्स की जांच की। दिलचस्प बात यह है कि प्राचीन जीवन के सबूत मिटाने से बनीं नई परिस्थितियों से नया जीवन पनपा हो, इसकी भी संभावना है। स्टडी के सह-लेखक और कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के जियॉलजी प्रफेसर जॉन ग्रोजिंगर के मुताबिक जीवन की खोज और संभावना के लिए ये जगहें बेहतरीन हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2VPU1o1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...