Tuesday 31 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान के पंजशीर पर तालिबान लगातार कब्जे की कोशिश कर रहा है। अहमद मसूद के नेतृत्व में नॉर्दर्न अलांयस की सेना तालिबान के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा है। मंगलवार को खबर आई कि तालिबान ने पंजशीर में भीषण हमले को अंजाम दिया है। National Resistance Front of Afghanistan के विदेशी मामलों के प्रमुख Ali Maisam Nazary ने इस बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पंजशीर में मौजूदा स्थिति स्थिर है और हमलावरों को पीछे धकेल दिया गया है। इस हमले में 8 तालिबानी मारे गए हैं। पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया तालिबाननाज़ारी ने कहा कि पंजशीर के दक्षिणी भागों में कल रात लड़ाई देखने को मिली। पंजशीर में इस मोर्चे का नेतृत्व अहमद मसूद कर रहे हैं। मसूद तालिबान के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई में शामिल हैं। उनके पिता अहमद शाह मसूद ने 1990 के दशक में तालिबान के खिलाफ नॉर्दर्न अलांयस का नेतृत्व किया था। काबुल पर कब्जे और सरकार गठन के प्रयासों के बाद भी तालिबान अभी तक पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया है। मसूद की सेना ने हमले को किया विफलपंजशीर घाटी में तालिबान के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाने वाले ताजिक नेता अहमद मसूद के करीबी सूत्रों ने बताया कि तालिबान आतंकियों ने मंगलवार शाम को पंजशीर घाटी में उनकी एक चौकी पर बड़ा हमला किया है। मसूद के करीबी ने टोलो न्‍यूज को बताया कि उनके लड़ाकुओं ने इस तालिबानी हमले को विफल कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच अभी छिटपुट जंग जारी है। तालिबान ने अभी तक इस हमले के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने यह हमला जाबुल सिराज इलाके में हुआ है जो परवान प्रांत का हिस्‍सा है। तालिबान ने पंजशीर घाटी को चारों ओर से घेर रखा है और इंटरनेट को बंद कर दिया है ताकि अहमद मसूद के समर्थक दुनिया से संपर्क न कर सकें। पंजशीर की घाटी में ही पूर्व उप राष्‍ट्रपति अमरुल्‍ला सालेह भी डटे हुए हैं और यही से उन्‍होंने तालिबान के खिलाफ जंग का ऐलान कर रखा है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jt8T5d
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...