प्योंगयांग उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के तीन साल बाद एक बार फिर से अपना परमाणु रिएक्टर शुरू करने की खबरें आ रही हैं। यह रिएक्टर 5 मेगावाट का है और उत्तर कोरिया के योंगब्योन परमाणु परिसर में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने हथियार ईंधन का उत्पादन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अपने मुख्य परमाणु रिएक्टर का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की वार्षिक रिपोर्ट में उत्तरी प्योंगयांग के योंगब्योन में उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु परिसर में पांच मेगावाट के रिएक्टर के बारे में कहा गया है। रिएक्टर प्लूटोनियम का उत्पादन करता है, जो अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम के साथ परमाणु हथियार बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले दो प्रमुख अवयवों में से एक है। इस खुलासे के बाद दुनिया की टेंशन बढ़ गई है। किम जोंग उन की सेना के पास 60 से अधिक परमाणु बम आईएईए की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जुलाई 2021 की शुरुआत से, रिएक्टर के संचालन के अनुरूप शीत जल के निर्वहन सहित कई संकेत मिले हैं।' एजेंसी ने कहा, '(उत्तर कोरिया की) परमाणु गतिविधियां गंभीर चिंता का कारण बनी हुई हैं। इसके अलावा, 5-मेगावाट रिएक्टर और रेडियोकेमिकल प्रयोगशाला के संचालन के नए संकेत गंभीर चिंता पैदा करते हैं।' बता दें कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु बमों के जखीरे को लगातार बढ़ा रहा है। अमेरिकी सेना की एक आंतरिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम जोंग उन की सेना के पास 60 से अधिक परमाणु बम मौजूद हैं। जिनके निशाने पर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया है। इसके अलावा उत्तर कोरिया के पास दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा रसायनिक हथियारों का जखीरा है। जिसका कुल वजन 5,000 टन से ज्यादा है। आर्मी हेडक्वॉर्टर ने अनुमान जताया है कि उत्तर कोरिया के पास 20 से लेकर 60 परमाणु बम है। इसके अलावा उसके पास हर साल 6 नए बम को बनाने की क्षमता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y35EsN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment