Saturday 28 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन अमेरिकी सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की 1968 में हत्या करने वाले व्यक्ति सरहान सरहान की परोल के लिए बोर्ड ने शुक्रवार को सिफारिश की। 53 साल जेल में गुजार चुके 77 साल के कैदी की किस्मत अब कैलिफोर्निया के गवर्नर के हाथों में है। कैनेडी के बेटों रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और डगलस कैनेडी ने परोल बोर्ड के सामने सरहान की 16 उपस्थिति के दौरान उनकी रिहाई का समर्थन किया। 1969 से जेल में बंदवहीं कैनेडी के कई अन्य बच्चों ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है। हत्या के इरादे से हमला और 'प्रथम श्रेणी' की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद मई 1969 में सिरहान को कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन एंड रिहैबिलिटेशन में लाया गया था। 1968 में अपने पिता की हत्या के दौरान डगलस एक बच्चे थे जब उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्चुअल सुनवाई के दौरान डगलस ने कहा कि सरहन को अपने सामने देखकर मैं अभिभूत हूं। बेटे ने कहा- तुमसे प्यार करता हूंउन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपना जीवन कहीं न कहीं सरहन और उनके नाम से डर के साथ जिया है। आज मैं उन्हें एक ऐसे इंसान के रूप में देखकर बहुत खुश हूं जो प्यार और दया चाहता है।' नीली यूनिफॉर्म पहनकर सुनवाई में हाजिर हुए सरहन डगलस की बात सुनकर मुस्कुराए। डगलस ने कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं।' यह सुनकर सरहन ने अपना सिर हिलाया और नीचे झुका लिया। रोते हुए सरहान ने मांगी माफीरॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर, जो पहले भी अतीत में सरहान की रिहाई का समर्थन कर चुके हैं, ने परोल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार सरहान से मिले तो वह हिल गए- 'वह रोए और मेरे हाथों को पकड़कर माफी मांगने लगे।' दो व्यक्तियों के पैनल ने परोल की सिफारिश की है लेकिन अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। रिलीज की सिफारिश के बावजूद, बोर्ड के फैसले को गवर्नर गेविन न्यूजॉम पलट सकते हैं। वह यह निर्धारित करेंगे कि क्या परोल देना सार्वजनिक सुरक्षा के हित में है और इस प्रक्रिया में कुछ महीने लग सकते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/38ilIZx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...